6,6,6,6,6,6; पाकिस्तानी गेंदबाज की हुई जमकर धुनाई, 32 साल के इस खिलाड़ी ने एक ओवर में जड़ दिए 6 छक्के, देखिए वीडियो
इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी प्रदर्शनी मैच के दौरान एक ओवर में छह छक्के लगाए हैं। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में वहाब रियाज के खिलाफ ये कारनामा किया।
इस खबर को सुनें
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने पाकिस्तान के ही तेज गेंदबाज वहाब रियाज के खिलाफ ये तूफानी तेवर दिखाए। पाकिस्तान के मध्य क्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद इस समय टी20 फॉर्मेट में शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने टी20 विश्व कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया था और फिर बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 में भी अपना दबदबा बनाया।
पाकिस्तान के खिलाड़ी 13 फरवरी से शुरू होने जा रहे पाकिस्तान प्रीमियर लीग की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी दौरान पीएसएल के एक प्रदर्शनी मैच के दौरान इफ्तिखार अहमद ने एक ओवर में लगातार छह छक्के मारे। उन्होंने क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए प्रदर्शनी मुकाबले के दौरान इस काम को अंजाम दिया।
पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने सरफराज अहमद की क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ग्लैडिएटर्स ने 20 ओवरों में कुल 184 रन बनाए। जिसमें से 36 रन आखिरी ओवर में बने, जिसे वहाब रियाज ने डाला था। अहमद ने 50 गेंदों में 94 रन बनाए। इफ्तिखार ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। पारी के 17 ओवर तक वह 34 गेंद में 31 रन बनाकर खेल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने 16 गेंदों में 63 रन ठोक दिए।
चार मैचों की सीरीज में चार चांस, अगर इस गणित पर खरी उतरी टीम इंडिया तो बन जाएगी टेस्ट में नंबर वन, रचेगी ये
क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए प्रदर्शनी मैच खेलने से पहले अहमद बांग्लादेश प्रीमियर लीग का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 10 मैचों में 347 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए।