Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़If he goes to play World Cup 2027 he will faint in South Africa Rohit Sharma fans will be hurt by Srikkanth statement

वर्ल्ड कप 2027 खेलने गया तो साउथ अफ्रीका में बेहोश हो जाएगा... श्रीकांत की बात चुभेगी रोहित शर्मा फैन्स को

टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया, इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। लेकिन क्या दोनों अगला वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे?

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 25 July 2024 01:25 PM
share Share

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बैटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं, जिसे सुनकर रोहित शर्मा फैन्स को खूब मिर्ची लगेगी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता, इसके बाद विराट कोहली और रोहित दोनों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। अब सवाल यह है कि क्या आईसीसी वर्ल्ड कप 2027 तक ये दोनों वनडे इंटरनेशनल खेलते रहेंगे? हाल ही में टीम इंडिया ने नए हेड कोच गौतम गंभीर से भी इसको लेकर सवाल किया गया था और तब उन्होंने कहा था कि हो सकता है कि ये दोनों 2027 वर्ल्ड कप तक अपनी फिटनेस बनाए रखें और साउथ अफ्रीका की मेजबानी में अगला वनडे वर्ल्ड कप खेल लें। इस पर श्रीकांत ने चुटकी ली है, उन्होंने कहा कि एक बार को विराट कोहली फिर भी वर्ल्ड कप 2027 तक खेल सकता है, लेकिन रोहित के लिए यह बहुत मुश्किल होगा।

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'रोहित शर्मा अच्छा खिलाड़ी है, लेकिन उसकी उम्र 37 साल है, अगला वर्ल्ड कप होने में अभी तीन साल और बचे हैं। मतलब तब तक वो 40 साल का हो जाएगा। आप अपने 40s में वर्ल्ड कप नहीं खेल सकते हो। मेरे हिसाब से विराट कोहली फिर भी 2027 वर्ल्ड कप खेल सकता है, लेकिन मिस्टर गौतम गंभीर आप रोहित को लेकर ज्यादा बोल गए, अगर आप उनको साउथ अफ्रीका ले गए, तो वो वहां बेहोश हो जाएगा।'

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2023 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया अजेय रहते हुए वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए रोहित और विराट का रोल काफी अहम रहा था। विराट भले ही पूरे टूर्नामेंट में ना चले हों, लेकिन फाइनल मैच में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।

ये भी पढ़े:बेटी और बीवी के लिए ड्राइवर बने रोहित शर्मा, फैन्स से बचकर ऐसे हो गए नौ दो ग्यारह... - VIDEO
ये भी पढ़े:हार्दिक पांड्या को फिटनेस का हवाला देकर कप्तान न बनाना सिर्फ एक बहाना...पूर्व पाक क्रिकेटर ने लगाई बीसीसीआई को लताड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें