World Test Championship 2023 के फाइनल की डेट हुई फिक्स, ICC ने किया ऐलान
ICC World Test Championship 2023 के फाइनल की डेट फिक्स हो गई है। इस बात का ऐलान खुद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने कर दिया है। टूर्नामेंट का फाइनल 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड में खेला जाएगा।

इस खबर को सुनें
ICC World Test Championship 2023 के फाइनल को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने बड़ा ऐलान किया है। टेस्ट क्रिकेट का विश्व कप कहे जाने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण के फाइनल की डेट फिक्स हो गई है। इस बात का ऐलान खुद आईसीसी ने बुधवार 8 फरवरी को कर दिया है। टूर्नामेंट का फाइनल 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड में खेला जाएगा।
आईसीसी ने इस बात की पुष्टि पहले ही कर दी थी कि टूर्नामेंट का फाइनल इस बार भी इंग्लैंड में ही खेला जाएगा। हालांकि, इस बार भी आईसीसी लंदन के ऐतिहासिक ग्राउंड लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मैच का आयोजन कराने में सफल नहीं हो पाई है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला संस्करण न्यूजीलैंड ने जीता था। न्यूजीलैंड ने खिताबी मैच में भारत को हराया था। ये मैच जून 2021 में साउथैम्पटन के रोज बाउल में खेला गया था। हालांकि, इस बार के फाइनल की रेस में न्यूजीलैंड की टीम दूर-दूर तक नहीं है। भारत की टीम के पास लगातार दूसरे सीजन के फाइनल में पहुंचने का मौका है।
एक दिन रिजर्व डे
आईसीसी ने इस बात की जानकारी भी दी है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए वैसे तो 5 दिन पूरे मिलेंगे, जो 7 से 11 जून तक हैं, लेकिन मैच 12वें दिन भी खेला जा सकता है, क्योंकि रिजर्व डे होगा। अगर मैच में 90 ओवर का खेल या एक दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ता है तो निश्चित रूप से एक और दिन मैच का परिणाम निकालने के लिए मिल जाएगा।
तय नहीं हुए हैं फाइनलिस्ट
WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप की दो टीमों के बीच फाइनल होगा और मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया 75.56 के अच्छे जीत प्रतिशत के साथ नौ टीमों वाली अंक तालिका में शीर्ष पर है। इसके बाद भारत है, जिसके खाते में 58.93 प्रतिशत जीत अंक हैं। दोनों टीमें 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी और सीरीज के बाद फाइनलिस्ट तय होंगे।