फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC World Cup 2019 Point Table: पाकिस्तान की जीत के बाद इंग्लैंड पर लटकी तलवार

ICC World Cup 2019 Point Table: पाकिस्तान की जीत के बाद इंग्लैंड पर लटकी तलवार

ICC World Cup 2019 Point Table: आईसीसी विश्व कप में 29 जून (शनिवार) को दो मैच खेले गए। इन दोनों मैच के बाद प्वॉइंट टेबल के समीकरण एकदम पलट से गए हैं। पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को...

ICC World Cup 2019 Point Table: पाकिस्तान की जीत के बाद इंग्लैंड पर लटकी तलवार
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 30 Jun 2019 10:08 AM
ऐप पर पढ़ें

ICC World Cup 2019 Point Table: आईसीसी विश्व कप में 29 जून (शनिवार) को दो मैच खेले गए। इन दोनों मैच के बाद प्वॉइंट टेबल के समीकरण एकदम पलट से गए हैं। पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराया जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा मैच में न्यूजीलैंड को 86 रनों से हराया। इन दो मैचों के बाद प्वॉइंट टेबल में बड़ा उलटफेर होता नजर आया है और अब इंग्लैंड पर टूर्नामेंट से बाहर होने की तलवार लटकती नजर आ रही है। पाकिस्तान इस जीत के साथ टॉप-4 में पहुंच गया है।

वहीं न्यूजीलैंड एक और हार के साथ मुश्किल में घिर गया है। न्यूजीलैंड के खाते में अब एक ही मैच बचा है और सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए उन्हें मैच जीतना ही होगा। अभी तक महज ऑस्ट्रेलिया ऐसी टीम है, जो सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है। भारत के खाते में तीन मैच बचे हैं और भारत को महज एक और प्वॉइंट चाहिए सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए। पाकिस्तान का आखिरी मैच बांग्लादेश से होना है और उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए वो मैच हर हाल में जीतना होगा।

AFGvsPAK: मैच खत्म होते ही मैदान पर भिड़े फैन्स, जमकर चले लात-घूंसे

ICC CWC 2019:ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद न्यूजीलैंड के लिए कठिन हुई प्लेऑफ की राह

न्यूजीलैंड का आखिरी मैच इंग्लैंड से होना है और उनके लिए भी यह मैच काफी अहम होगा। भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है, इसके अलावा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका में से कोई दो टीमें और सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। एक नजर प्वॉइंट टेबल पर-

पोजिशन टीम मैच जीते हारे नतीजा नहीं प्वॉइंट्स नेट रनरेट
1 ऑस्ट्रेलिया 8 7 1 0 14 +1.000
2 भारत 6 5 0 1 11 +1.160
3 न्यूजीलैंड 8 5 2 1 11 +0.572
4 पाकिस्तान 8 4 3 1 9 -0.792
5 इंग्लैंड 7 4 3 0 8 +1.051
6 बांग्लादेश 7 3 3 1 7 -0.133
7 श्रीलंका 7 2 3 2 6 -1.186
8 दक्षिण अफ्रीका 8 2 5 1 5 -0.080
9 वेस्टइंडीज 7 1 5 1 3 -0.320
10 अफगानिस्तान 8 0 8 0 0 -1.418

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें