ICC World Cup 2023: कौन है वर्ल्ड चैंपियन बनने का सबसे बड़ा दावेदार? सुनील गावस्कर ने नहीं लिया भारत का नाम
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी कौन सी टीम उठाएगी और किसके सिर चैंपियन का ताज सजेगा, इसके लिए तो अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को हो जाएगा। वर्ल्ड कप खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस बार का खिताब कौन सी टीम जीतेगी इसको लेकर तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स अपना प्रिडिक्शन शेयर कर चुके हैं और इस लिस्ट में अब सुनील गावस्कर भी शामिल हो गए हैं। गावस्कर ने बताया कि उनकी नजर में कौन सी टीम आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है और हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने भारत का नाम नहीं लिया है। गावस्कर की नजर में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड वर्ल्ड कप खिताब जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है और इसकी वजह भी उन्होंने गिनाई है।
गावस्कर ने कहा कि इंग्लैंड का टॉप बैटिंग ऑर्डर काफी खतरनाक है और तेज तर्रार बैटिंग करता है, इसके बाद उनके पास तीन वर्ल्ड-क्लास ऑलराउंडर्स हैं, जो बैट या बॉल से मैच का रुख बदल सकते हैं। इसके अलावा गावस्कर ने इंग्लैंड के बॉलिंग अटैक की भी जमकर तारीफ की और कहा कि उनका बॉलिंग अटैक भी काफी अनुभवी है, जो इस टीम को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार बनाता है। हालांकि इरफान पठान ऐसा नहीं मानते हैं।
बांग्लादेश को बड़ा झटका, WC से पहले ही चोटिल हो गए कप्तान शाकिब
इरफान पठान का मानना है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। इंग्लैंड ने 2019 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराया था। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर भी टाई हुआ था, जिसके बाद इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री जड़ने के आधार पर वर्ल्ड चैंपियन घोषित किया गया था।
PAK vs NZ वॉर्म-अप मैच से पहले बाबर-केन का ब्रोमांस हुआ वायरल- Video
आईसीसी के इस नियम की तब काफी ज्यादा आलोचना हुई थी और इस नियम को बाद में बदल भी दिया गया। अब अगर सुपर ओवर टाई होता है, तो ऐसे में सुपर ओवर तब तक कराया जाएगा, जब तक मैच का नतीजा नहीं आ जाए। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच ही खेला जाना है।
