फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC World Cup 2019: द्रविड़ ने बताया क्यों वर्ल्ड कप में टीम इंडिया होगी Lucky

ICC World Cup 2019: द्रविड़ ने बताया क्यों वर्ल्ड कप में टीम इंडिया होगी Lucky

ICC World Cup 2019: आईसीसी विश्व कप के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारत-ए और अंडर-19 के कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि इंग्लैंड की सपाट पिचों पर गेंदबाजों की...

ICC World Cup 2019: द्रविड़ ने बताया क्यों वर्ल्ड कप में टीम इंडिया होगी Lucky
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Mon, 20 May 2019 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

ICC World Cup 2019: आईसीसी विश्व कप के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारत-ए और अंडर-19 के कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि इंग्लैंड की सपाट पिचों पर गेंदबाजों की भूमिका बेहद अहम होगी और मौजूदा भारतीय गेंदबाजी इकाई में ऐसे गेंदबाज हैं जो मध्य क्रम में विकेट ले सकते हैं।

इंग्लैंड की पिचों को ध्यान में रखते हुए द्रविड़ ने कहा, 'मैंने पिछले साल भारत-ए टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा किया था और मेरे अनुभव के अनुसार इस विश्व कप में खूब रन बनेंगे। हाई स्कोर वाले विश्व कप में टीम में ऐसे गेंदबाज होना जो मध्य क्रम में विकेट चटका सके बेहद महत्वपूर्ण है। भारत इस मामले में सौभाग्यशाली है।' उन्होंने कहा, 'जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज भारतीय टीम में शामिल हैं जो मध्य क्रम में विकेटे ले सकते हैं। बड़े स्कोर वाले मुकाबलों में जो टीम मध्य ओवरों में विकेटे लेने में कामयाब होगी उसके पास विपक्षी टीम को कम से कम स्कोर पर रोकने के ज्यादा मौके होंगे।'

ICC World Cup 2019: धौनी को लेकर मैक्कलम और पीटरसन ने दिए कुछ ऐसे बयान

वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली ने नाम जुड़ी अनोखी उपलब्धि, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

'उम्मीद है कि सेमीफाइनल तक पहुंचेगा भारत'

भारतीय टीम ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 13 मार्च को खेला था जिसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग शुरू हो गई थी। भारत हालांकि ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की सीरीज में हार गया था लेकिन उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को एकदिवसीय सीरीज में हरा कर कीर्तिमान रचा था। द्रविड़ ने भारत की विश्व कप में संभावनाओं को लेकर कहा, 'मेरा मानना है कि हमारे विश्व कप से पहले पिछले दो साल अच्छे गए हैं। हम अच्छे प्रदर्शन की बदौलत विश्व की नंबर दो टीम है, जिसका मतलब है कि हमने लगातार अच्छा काम किया है। ये विश्व कप चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि हर टीम पूरी तैयारी करके आएगी और अच्छी टक्कर देना चाहेगी। सभी दल खिताब को जीतने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं।'

ICC World Cup 2019: टीम इंडिया से बदला लेना चाहते हैं एनगिडी, जानिए क्यों

PAK क्रिकेटर आसिफ अली की दो साल की बच्ची का कैंसर से निधन

'विराट अपने खेल को बेहतर करना जानता है'

उन्होंने कहा, 'भारत विश्व कप के प्रबल दावेदारों में से एक है और हम सब भारत की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उम्मीद है कि भारत सेमीफाइनल में जाएगा और टॉप चार टीमें आपस में भिड़ेंगी।' गेंदबाजी को लेकर द्रविड़ ने कहा, 'इस विश्व कप में गेंदबाजी बेहद अहम होने वाली है और जो टीम सबसे बेहतर गेंदबाजी करेगी उसके खिताब जीतने के सबसे ज्यादा संभावना है।' द्रविड़ ने इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, 'विराट को मालूम है कि कैसे बेहतर होते जाना है, वो निरंतर बेहतर हो रहे है। विराट ऐसे मापदंड तय कर रहे हैं जिन्हें हासिल करना बेहद कठिन है। सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाए हैं विराट उनसे केवल 10 शतक पीछे हैं। वो अपने खेल को बेहतर करना जानते है।'

धौनी को लेकर ऐसा बोले द्रविड़

साल 2011 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान धौनी के लिए उन्होंने कहा, 'धौनी की खास बात ये है कि वो ऐसे बड़े टूर्नामेंट और मुकाबले खेलते हैं और ये उनके लिए बहुत मायने रखता है।' राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ जैसे शानदार खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। वो अंडर-19 टीम के साथ खिलाड़ियों को बेहतर करने की दिशा में निरंतर काम कर रहे है। गौरतलब है कि विश्व कप 30 मई से शुरू होने जा रहा है जो इंग्लैंड और वेल्स के मैदानों पर खेला जाएगा। भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए 22 मई को रवाना होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें