फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट2019 ICC World Cup: इस बार चैंपियन बनने वाली टीम पर बरसेंगे इतने करोड़, जानें प्राइज मनी में किसे क्या मिलेगा

2019 ICC World Cup: इस बार चैंपियन बनने वाली टीम पर बरसेंगे इतने करोड़, जानें प्राइज मनी में किसे क्या मिलेगा

ICC World Cup 2019 Prize Money: आईसीसी विश्व कप के आगाज में अब दो सप्ताह से भी कम का समय बचा है। 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के साथ विश्व कप का आगाज हो जाएगा। इस बार विश्व कप...

2019 ICC World Cup: इस बार चैंपियन बनने वाली टीम पर बरसेंगे इतने करोड़, जानें प्राइज मनी में किसे क्या मिलेगा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,दुबईFri, 17 May 2019 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

ICC World Cup 2019 Prize Money: आईसीसी विश्व कप के आगाज में अब दो सप्ताह से भी कम का समय बचा है। 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के साथ विश्व कप का आगाज हो जाएगा। इस बार विश्व कप इंग्लैंड एंड वेल्स में खेला जा रहा है। चैंपियन टीम को इस बार 40 लाख डॉलर (28.06 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी दी जाएगी। वर्ल्ड कप विनर टीम को दी जाने वाली ये अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि है।

आईसीसी के अनुसार, 46 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में हारने वाली टीम को 20 लाख डॉलर (14.03 करोड़ रुपये) जबकि सेमीफाइनल में हार झेलने वाली हर टीम को 8,00,000 डॉलर (5.61 करोड़ रुपये) की इनामी राशि दी जाएगी। टूर्नामेंट में लीग राउंड के मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीम को भी ईनाम मिलेगा।

लीग राउंड के मैच को जीतने वाली हर टीम को 40,000 डॉलर (28.06 लाख रुपये) जबकि लीग राउंड से आगे बढ़ने वाली टीम को एक लाख डॉलर (70.17 लाख रुपये) की इनामी राशि दी जाएगी। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 जुलाई को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में होगा। सेमीफाइनल मुकाबले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 9 और 11 जुलाई को खेले जाएंगे।

ब्रेंडन टेलर की पत्नी को बदमाशों ने उनके सामने ही लूटा, क्रिकेटर ने बयां किया दर्द

वाह रे मैच: शून्य पर आउट हुई पूरी टीम, स्कोरबोर्ड पर सिर्फ एक्स्ट्रा के 4 रन

कुछ ऐसा होगा फॉरमैट

पहला मैच मेजबान इंग्लैंउ और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अभी तक एक बार भी विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाए हैं। टूर्नामेंट में केवल 10 टीमें ही भाग ले रही हैं। इस बार लीग राउंड में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में खेलने उतरेंगी। 45 मैचों के लीग राउंड के बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 

सबसे सफल टीम है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने पांच विश्व कप खिताब जीते हैं। 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया है। वेस्टइंडीज (1975, 1979) और भारत (1983 और 2011) ने दो-दो बार खिताब जीते हैं, जबकि पाकिस्तान (1992), श्रीलंका (1996) ने एक-एक बार खिताब अपने नाम किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें