फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC World Cup 2019: इंग्लैंड रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा- सबसे ज्यादा चैलेंजिंग होगा यह विश्व कप

ICC World Cup 2019: इंग्लैंड रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा- सबसे ज्यादा चैलेंजिंग होगा यह विश्व कप

ICC World Cup 2019 India world cup squad 2019: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप के लिए बुधवार (22 मई) को रवाना होगी। विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली और रवि शास्त्री ने मिलकर प्रेस...

ICC World Cup 2019: इंग्लैंड रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा- सबसे ज्यादा चैलेंजिंग होगा यह विश्व कप
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 21 May 2019 10:55 PM
ऐप पर पढ़ें

ICC World Cup 2019 India world cup squad 2019: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप के लिए बुधवार (22 मई) को रवाना होगी। विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली और रवि शास्त्री ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान दोनों ने विश्व कप की तैयारियों को लेकर तमाम बातें कीं। कप्तान विराट कोहली ने साफतौर पर कहा कि विश्व कप में जो भी टीम दबाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी, वो कामयाब होगी।

विराट ने कहा, 'विश्व कप में सबसे जरूरी होता है कि आप दबाव को कैसे हैंडल करते हैं, ना कि कंडीशन्स को। हमारे सभी गेंदबाज फ्रेश हैं और कोई भी थका हुआ नजर नहीं आ रहा है।' इसी महीने 12 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खत्म हुआ है। 23 मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद खिलाड़ियों की फिटनेस और थकान को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की ओर से फाइनल मैच तक खेले और उनकी थकान क्रिकेट पंडितों और फैन्स के लिए चिंता का सबब बनी हुई थी।

ICC World Cup 2019: इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में हुए ये तीन बड़े बदलाव, देखें पूरी लिस्ट

ICC World Cup 2019: कुछ भी हो आपको माही भाई की जरूरत रहती ही हैः चहल

विराट तीसरा विश्व कप खेलने जा रहे हैं। इससे पहले वो 2011 और 2015 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे। विराट ने कहा कि यह विश्व कप उनके लिए सबसे ज्यादा चैलेंजिंग होगा। उन्होंने कहा, 'इससे पहले खेले गए दोनों विश्व कप के मुकाबले यह विश्व कप काफी चैलेंजिंग होगा। इस बार का फॉरमैट बहुत अलग है और साथ ही सभी विरोधी टीमें काफी मजबूत हैं। ऐसे में यह विश्व कप काफी चैलेंजिंग होगा।'

इस विश्व कप में राउंड रॉबिन के तहत 10 टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलना होगा और टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इस हिसाब से सभी टीमों को 9-9 मैच खेलने होंगे। भारत को अपना पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। इससे पहले भारत को दो प्रैक्टिस मैच भी खेलने हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें