फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट'क्रिकेट दादी' चारुलता के निधन को लेकर ICC, BCCI ने किए ये ट्वीट

'क्रिकेट दादी' चारुलता के निधन को लेकर ICC, BCCI ने किए ये ट्वीट

'क्रिकेट दादी' के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम की सुपरफैन चारुलता का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। आईसीसी विश्व कप 2019 के दौरान चारुलता पटेल चर्चा में तब आई थीं, जब वो भारतीय क्रिकेट...

'क्रिकेट दादी' चारुलता के निधन को लेकर ICC, BCCI ने किए ये ट्वीट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 16 Jan 2020 01:14 PM
ऐप पर पढ़ें

'क्रिकेट दादी' के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम की सुपरफैन चारुलता का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। आईसीसी विश्व कप 2019 के दौरान चारुलता पटेल चर्चा में तब आई थीं, जब वो भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट के लिए श्रीलंका के खिलाफ लीग मैच में स्टेडियम में जमकर टीम का उत्साह बढ़ाती हुई नजर आईं। चारुलता के निधन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस ने भी सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया है।

चारुलता पटेल के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज 'क्रिकेट दादी' के मुताबिक 87 वर्ष की पटेल ने 13 जनवरी को आखिरी सांस ली। पोस्ट में लिखा था, 'भरे मन से ये सूचित करते हैं कि हमारी खूबसूरत दादी ने 13 जनवरी शाम 5:30 बजे आखिरी सांस ली।' इसमें कहा गया, 'हमारी दादी काफी जिंदादिल थी और अलग ही थी। हम सभी के शुक्रगुजार है जिन्होंने पिछले साल तुम्हे खास महसूस कराया। उन्हें बहुत अच्छा लगा।' इंग्लैंड में पिछले साल 2 जुलाई को भारत और बांग्लादेश का मैच देखने व्हीलचेयर पर आई पटेल ने सभी का ध्यान खींचा था। उनका उत्साह देखकर विराट कोहली और रोहित शर्मा व्यक्तिगत तौर पर उन्हें धन्यवाद देने गए थे।

INDvAUS: दूसरे ODI में भारत को गेम प्लान में करने चाहिए ये पांच बदलाव

नहीं रहीं 'क्रिकेट दादी', विराट कोहली की चहेती फैन चारुलता पटेल का निधन

बीसीसीआई ने उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'टीम इंडिया की सुपरफैन चारुलता पटेल जी हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी। खेल के लिए उनका जुनून हमारी प्रेरणा बना रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।' विश्व कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने उनसे मुलाकात की थी और उनसे आशीर्वाद लिया था। चारुलता पटेल हेडिंग्ले और लीड्स में हुए भारतीय मैचों में टीम के समर्थन के लिए स्टेडियम आई थीं। श्रीलंका के खिलाफ लीग राउंड के मैच में चारुलता भारतीय टीम के सपोर्ट के लिए आई थीं, इसके बाद विराट ने उनके लिए बांग्लादेश के खिलाफ मैच के टिकट अरेंज कराए थे। विराट ने उनके टिकट पर एक खास मेसेज भी लिखा था। देखें क्या था वो मेसेज-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें