फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटCWC 2019: 'भारत की भी कमजोरियां हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देगा' 

CWC 2019: 'भारत की भी कमजोरियां हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देगा' 

पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर का मानना है कि भारत अपनी कुछ कमजोरियों के बावजूद रविवार को यहां होने वाले विश्व कप (ICC World Cup 2019) मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगा। ऑस्ट्रेलिया अभी...

CWC 2019: 'भारत की भी कमजोरियां हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देगा' 
एजेंसी,लंदनFri, 07 Jun 2019 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर का मानना है कि भारत अपनी कुछ कमजोरियों के बावजूद रविवार को यहां होने वाले विश्व कप (ICC World Cup 2019) मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगा। ऑस्ट्रेलिया अभी शानदार फॉर्म में है। उसने अपने पिछले 10 वनडे मैच जीते हैं, जिनमें भारत के खिलाफ मार्च में दर्ज की गई तीन जीत भी शामिल हैं। तब ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए विराट कोहली की टीम को 3-2 से हराया था। 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा है कि भारतीय टीम में कुछ नाजुकपन है, बावजूद इसके यह टीम एरोन फिंच की कप्तानी वाली टीम के सामने बड़ी चुनौती साबित होगी। 

धौनी 'बलिदान बैज' वाले गलव्स नहीं पहन पाएंगे, ICC ने ठुकराई BCCI की अपील

भारत ने अपने पहले मैच में भले ही दक्षिण अफ्रीका को आसानी से हराया लेकिन बॉर्डर का मानना है कि इसे विश्वसनीय प्रदर्शन नहीं माना जा सकता है। बॉर्डर ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा है, ''उस दिन वे बमुश्किल जीत पाए थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन उन्होंने पर्याप्त रन नहीं बनाए थे और फिर रोहित शर्मा भारतीय पारी संवारने में सफल रहे।''

उन्होंने कहा, ''भारत की भी कुछ कमजोरियां हैं लेकिन उसके पास रोहित, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे विश्वस्तरीय क्रिकेटर भी हैं। यह एक अच्छी टीम है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि भारत के खिलाफ मैच से ऑस्ट्रेलिया को अपनी वास्तविक स्थिति का पता लगेगा। एरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम ने पहले दो मैचों में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज को हराया। 

CWC 2019: टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन बारिश के कारण रद्द

उन्होंने कहा, ''अगर आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए बिना मैच जीत सकते हैं तो स्वाभाविक है कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहते हैं। अब यही समय है और भारत के खिलाफ अगला मुकाबला कड़ा होगा।''

बॉर्डर ने कहा, ''यह ऑस्ट्रेलिया के लिए कड़ी चुनौती है लेकिन एक बार वे जब दो अच्छी टीमों का सामना कर लेंगे तो उन्हें टूर्नामेंट में अपनी स्थिति का सही पता चल जाएगा।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें