फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC World Cup 2019: बुमराह की फील्डिंग को लेकर कोच श्रीधर ने दिया ये बड़ा बयान

ICC World Cup 2019: बुमराह की फील्डिंग को लेकर कोच श्रीधर ने दिया ये बड़ा बयान

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कई बार खुद को मैच विनर साबित कर चुके हैं, बुमराह जबर्दस्त गेंदबाज हैं लेकिन करियर के शुरुआती दौर में उनकी फील्डिंग को लेकर कई बार सवाल उठे थे। हालांकि अब...

ICC World Cup 2019: बुमराह की फील्डिंग को लेकर कोच श्रीधर ने दिया ये बड़ा बयान
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नॉटिंघमFri, 14 Jun 2019 12:07 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कई बार खुद को मैच विनर साबित कर चुके हैं, बुमराह जबर्दस्त गेंदबाज हैं लेकिन करियर के शुरुआती दौर में उनकी फील्डिंग को लेकर कई बार सवाल उठे थे। हालांकि अब उन्होंने फील्डिंग में भी काफी सुधार कर लिया है। फील्डिंग कोच आर श्रीधर के मुताबिक बुमराह अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण पिछले तीन सालों में अपनी फील्डिंग में काफी सुधार करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं।

बुमराह के 'स्लिंग' एक्शन को समझना दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब रहा है लेकिन वो तेज फील्डर नहीं थे। श्रीधर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद कहा, 'जहां तक फील्डिंग का सवाल है तो बुमराह सबसे कड़ी मेहनत करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। जब वो 2016 में टीम से जुड़े थे तब से लेकर अब तक उनकी फील्डिंग में काफी सुधार हुआ है हालांकि अब भी इस पर काम चल रहा है लेकिन उन्होंने बहुत सुधार किया है।'

अंगूठे में फ्रैक्चर के बावजूद धवन ने किया कुछ ऐसा- video देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने बताया, इंग्लैंड को हराने के क्या करना होगा

उन्होंने कहा कि अपने खेल में सुधार करने की प्रतिबद्धता के कारण ही गुजरात का ये तेज गेंदबाज ये बदलाव कर पाया। श्रीधर ने कहा, 'फिटनेस के बढ़ते स्तर के साथ खिलाड़ियों की मानसिकता और फिर हम उसमें फील्डिंग के तकनीकी पहलुओं और जागरुकता और उम्मीदों को जोड़ देते हैं। इसलिए इन सभी के जोड़ से निश्चित तौर पर उन्हें फील्डिंग में सुधार करने में मदद मिली।' श्रीधर ने कहा कि बुमराह, केदार जाधव और युजवेंद्र चहल जैसे कुछ खिलाड़ी नैचुरल एथलीट नहीं हैं लेकिन वे अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करते हैं और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुकूल स्तर हासिल करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निजी स्तर पर वो भारतीय टीम की फील्डिंग से बहुत खुश हैं।

उन्होंने कहा, 'निजी तौर पर मैं फील्डिंग से बहुत खुश हूं। हमारे पास रोहित शर्मा के रूप में स्लिप में एक अच्छा फील्डर है। हमारे पास विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी हैं जो कि बेहतरीन फील्डर हैं। वे किसी भी बल्लेबाज को खौफ पैदा कर सकते हैं और वे 30 गज के घेरे में ही रहते हैं।' श्रीधर ने कहा, 'इसके अलावा हमारे पास हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी है जो कि जरूरत पड़ने पर आपको वास्तव में मदद पहुंचा सकता है। हमारे पास कैच लेने वाले अच्छे फील्डर्स हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें