फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटWomen's T20I Rankings: टॉप-10 की दहलीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग

Women's T20I Rankings: टॉप-10 की दहलीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग

Latest ICC Women's T20I Rankings: कप्तान हरमनप्रीत कौर को महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में टॉप-10 की दहलीज पर पहुंच गई हैं। वहीं, दीप्ति शर्मा ने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है।

Women's T20I Rankings: टॉप-10 की दहलीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग
Md.akram भाषा,दुबईTue, 24 Jan 2023 06:35 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कप्तान हरमनप्रीत कौर दक्षिण अफ्रीका में चल रही त्रिकोणीय सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं। हरमनप्रीत वेस्टइंडीज के खिलाफ 35 गेंद में नाबाद 56 रन की पारी की बदौलत शीर्ष 10 बल्लेबाजों में जगह बनाने के करीब हैं। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 33 रन की पारी से करियर के सर्वश्रेष्ठ 25वें पायदान पर पहुंच गई हैं। 

ताजा रैंकिंग में दीप्ति ऑलराउंडरों की सूची में भी एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 51 गेंद में नाबाद 74 रन की पारी खेलकर मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनीं स्मृति मंधाना तीसरे स्थान के साथ भारत की शीर्ष रैंकिंग वाली खिलाड़ी हैं। उन्हें इस पारी से नौ रेटिंग अंक का फायदा हुआ और उनके कुल 736 अंक हो गए हैं। स्मृति पिछले साल सितंबर में रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज थी। वह दूसरे स्थान पर चल रही बेथ मूनी से 24 अंक पीछे हैं। ताहलिया मैकग्रा 814 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। 

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान सुने लुस दो मैच में 29 और 30 रन के साथ 47वें से 45वें स्थान पर पहुंच गई हैं। क्लो टायरन और मारिजेन कैप को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की बाएं हाथ की स्पिनर नोनकुलुलेको मलाबा चार स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने दो मैच में दो विकेट चटकाए। भारत की स्नेह राणा शीर्ष 10 में हैं जबकि अयाबोंगा खाका (चार स्थान के फायदे से 16वें स्थान), राजेश्वरी गायकवाड़ (10 स्थान आगे बढ़कर 18वें पायदान पर) और राधा यादव (12 स्थान आगे बढ़कर 28वें स्थान पर) को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। 

वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बेथ मूनी और मेग लैनिंग दोनों दो-दो स्थान के फायदे से क्रमश: दूसरे और पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इन दोनों ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान की 3-0 से जीत में अहम भूमिका निभाई। मूनी को दूसरे और तीसरे मैच में क्रमश: नाबाद 57 और 133 रन की पारी के लिए सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। लैनिंग ने दो पारियों में 67 और 72 रन बनाए। 

पाकिस्तान की कप्तान बिसमाह महारूफ तीन स्थान के फायदे से 22वें पायदान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने सीरीज में 93 रन बनाए। निदा दार भी तीन स्थान के फायदे से 32वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर सात स्थान के फायदे से 13वें जबकि एलिस पैरी एक स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर हैं। एलेना किंग को आठ जबकि डार्सी ब्राउन को दो स्थान का फायदा हुआ है। ये दोनों क्रमश: 32वें और 40वें पायदान पर हैं।

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।