फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटहरमनप्रीत कौर ने कहा- मिताली को बाहर रखने पर कोई खेद नहीं, टीम हित में लिया गया ​था फैसला

हरमनप्रीत कौर ने कहा- मिताली को बाहर रखने पर कोई खेद नहीं, टीम हित में लिया गया ​था फैसला

भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिताली राज जैसी अनुभवी खिलाड़ी को विश्व कप सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में टीम से बाहर रखने के फैसले का बचाव किया है। भारत को आईसीसी महिला टी20 विश्व...

हरमनप्रीत कौर ने कहा- मिताली को बाहर रखने पर कोई खेद नहीं, टीम हित में लिया गया ​था फैसला
एंटीगा।,नार्थ साउंड। Fri, 23 Nov 2018 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिताली राज जैसी अनुभवी खिलाड़ी को विश्व कप सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में टीम से बाहर रखने के फैसले का बचाव किया है। भारत को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद मिताली राज को टीम से बाहर रखने के कारण कोच रमेश पवार और कप्तान हरमनप्रीत कौर की आलोचना हो रही है। जिस पर हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि उन्हें इस फैसले पर कोई खेद नहीं। क्योंकि इसे टीम के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया था। गौरतलब है कि सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रही और पूरी टीम 112 रन पर सिमट गई। भारत के आखिरी आठ विकेट 24 रन के अंदर गिरे। डगआउट में बैठी मायूस मिताली का चेहरा पूरी कहानी कह रहा था। 

मिताली राज के चयन पर विजयी टीम संयोजन को दी गई तवज्जो     
टॉस के समय हरमनप्रीत ने कहा था, 'यह मिताली के चयन की बात नहीं है, यह विजयी संयोजन को बनाए रखने की प्राथमिकता है।' इस फैसले पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कमेंट्री करते हुए सवाल उठाए लेकिन हरमनप्रीत ने अपने निर्णय का बचाव किया। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा,'हमने जो भी फैसला किया वह टीम के हित में किया। कई बार यह सही रहता है और कई बार नहीं। इसका खेद नहीं है। हमारी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से बल्लेबाजी की उस पर मुझे गर्व है।' मिताली के स्ट्राइक रेट पर हमेशा सवाल उठाए जाते रहे हैं लेकिन तानिया भाटिया भी तेजी से रन नहीं बना पा रही थीं और वेदा कृष्णमूर्ति अच्छी फॉर्म में नहीं चल रही थीं। ऐसे में एक अनुभवी बल्लेबाज को बाहर रखना भारत पर भारी पड़ गया।

ICC Women’s WT20: मिताली राज को लेकर फैन्स ने हरमनप्रीत कौर और कोच रमेश पवार को सुनाई खरी-खोटी

'आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ नहीं चाहती थी'         
हरमनप्रीत ने कहा कि वह ऐसी बल्लेबाज चाहती थीं जो मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सके जबकि मिताली पारी का आगाज करती हैं। वह आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली टीम में कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहती थीं। उन्होंने कहा, 'हमने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और इसलिए हमने उसी टीम के साथ उतरने का फैसला किया। वह (मिताली) पारी की शुरुआत करती है। हमें किसी ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो स्मृति (मंधाना) और और मेरे बाद बल्लेबाजी कर सके। कई बार रणनीति सफल हो जाती है और कई बार नहीं।' हरमनप्रीत ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने 30 रन कम बनाए। उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर यह अच्छा स्कोर नहीं था लेकिन तब भी मुझे भरोसा था। अगर हम बेहतर गेंदबाजी कर पाते तो हम जीत सकते थे। लेकिन यह खेल का हिस्सा है। अगर हमने 140-150 का स्कोर बनाया होता तो हम मैच जीत सकते थे।'

हरमनप्रीत ने कहा- सेमीफाइनल में हार टीम के लिए एक सबक है     
भारतीय कप्तान ने कहा कि उनकी टीम के लिए एक सबक है। हरमनप्रीत ने कहा, 'यह हमारे लिये सीख है क्योंकि हमारी टीम युवा है। कई बार आपको विकेट के हिसाब से अपना खेल बदलना पड़ता है। इंग्लैंड ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की तथा विकेट को अच्छी तरह से समझा। लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं था और हम 18वें ओवर तक मैच खींचकर ले गए।' उन्होंने स्वीकार किया कि बड़े मैचों में मानसिक मजबूती एक मसला है और उनकी युवा टीम को इसमें खुद को बेहतर करना होगा। हरमनप्रीत ने कहा, 'हमारी टीम युवा है और हमें मानसिक मजबूती पर काम करने की जरूरत है। अगर हम दबाव में खेलना सीख जाएं तो हमें पता चल जाएगा कि ऐसे मैचों में कैसे खेलना है।' इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा, 'पॉवरप्ले में मैच थोड़ा हमारे हाथ से निकलता दिख रहा था लेकिन स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और हमें वापसी दिलाई। क्रिस्टी ने अपने पहले दौर में ही बेजोड़ प्रदर्शन किया। सोफी भी युवा स्पिनर है और पिछले एक साल में उन्होंने दिखाया है कि वह एक अच्छी स्पिनर हैं।'

ICC Women’s WT20: भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना टूटा, इंग्लैंड ने दर्ज की आसान जीत

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें