फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटICC Women's T20 Ranking: आईसीसी टी20 रैंकिंग में मिला ऋचा घोष का फायदा, देखें लेटेस्ट अपडेट

ICC Women's T20 Ranking: आईसीसी टी20 रैंकिंग में मिला ऋचा घोष का फायदा, देखें लेटेस्ट अपडेट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष को ताजा जारी महिला टी20 बैटर्स की रैंकिंग में चार स्थान का फायदा मिला है। दीप्ती शर्मा को भी रैंकिंग में फायदा मिला है। देखें लेटेस्ट अपडेट।

ICC Women's T20 Ranking: आईसीसी टी20 रैंकिंग में मिला ऋचा घोष का फायदा, देखें लेटेस्ट अपडेट
Namita Shuklaभाषा,दुबईTue, 20 Dec 2022 03:48 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में 19 गेंदों पर नॉटआउट 40 रन बनाने वाली भारतीय विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में बैटर्स की लिस्ट में चार पायदान आगे बढ़कर 40वें स्थान पर पहुंच गई हैं। भारत की ही दीप्ति शर्मा रैंकिंग के वीकली अपडेट के बाद एक पायदान ऊपर 32वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने भी शनिवार को चौथे मैच में अपनी टीम को सात रन से जीत दिला कर पांच मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त दिलाने में अहम योगदान देने पर अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। गार्डनर ने इस मैच में 42 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी लिए थे। वह बैटर्स की लिस्ट में एक पायदान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं।

गेंदबाजों की लिस्ट में हालांकि उन्होंने नौ पायदान की छलांग लगाई है और वह 17वें स्थान पर पहुंचने में सफल रही हैं। वह ऑलराउंडरों की लिस्ट में एक पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई। इस वीकली अपडेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे और चौथे मैच और वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के दूसरे, तीसरे और चौथे मैच को शामिल किया गया। बैटर्स की लिस्ट में सोफिया डंकले 19 पायदान की छलांग लगाकर 12वें जबकि ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी 17 पायदान आगे बढ़कर 34वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।