Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Women T20 World Cup 2020 Final India W vs Australia W Jemimah Rodrigues To Pop Star Katy Perry Squad Query You Can Call Me watch funny video

VIDEO: जेमिमाह ने कैटी पैरी से कहा- मेरा नाम सही बुलाओ तो बताऊंगी प्लेइंगXI

आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार (8 मार्च) को खेला जाएगा। मैच से पहले अमेरिकन पॉप स्टार कैटी पैरी ने मेलबर्न क्रिकेट...

VIDEO: जेमिमाह ने कैटी पैरी से कहा- मेरा नाम सही बुलाओ तो बताऊंगी प्लेइंगXI
Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 7 March 2020 05:33 PM
हमें फॉलो करें

आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार (8 मार्च) को खेला जाएगा। मैच से पहले अमेरिकन पॉप स्टार कैटी पैरी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। पैरी मैच शुरु होने से पहले और बाद में इसी मैदान पर परफॉर्म करेंगी। भारतीय महिला टीम से बातचीत के दौरान पैरी भारतीय टीम के संयोजन के बारे में जानना चाहती थीं। यानी भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ खेलेगी। 

इस पर वेदा कृष्णामूर्ति ने कहा कि नियम हमें इस बात की इजाजत नहीं देते कि हम प्लेइंग इलेवन के या टॉस के बारे में आपको कुछ बता सकें। कैटी पैरी के सवाल के जवाब में जेमिमाह रोड्रिगेज ने कहा कि अगर आप मुझे मेरे सही नाम से बुलाएंग तो मैं आपको प्लेइंग इलेवन बता दूंगी। 

ICC Women's T20 World Cup Final Aus W vs Ind W: फाइनल में जानिए कैसा हो सकता है दोनों टीमों का प्लेइंग XI

कैटी पैरी और टीम इंडिया के बीच काफी हंसी-मजाक हुआ। टी-20 वर्ल्ड कप के अधिकृत टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें टीम इंडिया पैरी से बातचीत कर रही है। इसका कैप्शन था, कैटी पैरी को भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन जानने के लिए कल तक इंतजार करना होगा।

— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 7, 2020

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। टूर्नामेंट के इतिहास में लगातार ऑस्ट्रेलिया छठी बार फाइऩल में पहुंची है। 2010 से ऑस्ट्रेलिया हर टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का हिस्सा रहा है। भारत पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइल में पहुंचा है। 

सेमीफाइनल में इंग्लैड के साथ भारत का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारत की टीम अकेली ऐसी टीम थी, जो किसी भी मैच में नहीं हारी थी। ग्रुप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से पराजित किया था।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें