फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटU19 World Cup 2020: यशस्वी जयसवाल की इस फोटो ने तोड़ा फैन्स का दिल, लोगों को याद आए रोहित शर्मा और विराट कोहली

U19 World Cup 2020: यशस्वी जयसवाल की इस फोटो ने तोड़ा फैन्स का दिल, लोगों को याद आए रोहित शर्मा और विराट कोहली

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने यशस्वी जयसवाल की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और इसकी तुलना विराट कोहली और रोहित शर्मा की पुरानी तस्वीर से की जा रही है। अंडर-19...

U19 World Cup 2020: यशस्वी जयसवाल की इस फोटो ने तोड़ा फैन्स का दिल, लोगों को याद आए रोहित शर्मा और विराट कोहली
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 10 Feb 2020 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने यशस्वी जयसवाल की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और इसकी तुलना विराट कोहली और रोहित शर्मा की पुरानी तस्वीर से की जा रही है। अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जिसे बांग्लादेश ने तीन विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में यशस्वी ने 88 रनों की पारी खेली और एक विकेट भी लिया। मैच के दौरान यशस्वी की हाथ जोड़कर आसमान की ओर देखते हुए नजर आए। उनकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

2016 आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी20 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद विराट कोहली की फोटो और 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान हताश रोहित शर्मा की फोटो के साथ इस फोटो की तुलना की जा रही है। 2016 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम इंडिया सेमीफाइनल में हार गई थी, वहीं 2019 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने दमदार बल्लेबाजी की थी और टीम इंडिया सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी।

U19 WC: पांच ऐसे खिलाड़ी जो बन सकते हैं टीम इंडिया के फ्यूचर सुपरस्टार

इन तीन तस्वीरों का कोलाज शेयर करते हुए फैन्स ने लिखा है कि क्रिकेट कभी-कभी बहुत क्रूर हो जाता है। यशस्वी ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने 6 पारियों में 400 रन ठोके। इसके अलावा यशस्वी ने गेंदबाजी के दौरान तीन विकेट भी लिए। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 47.2 ओवर में 177 रनों पर सिमट गई। यशस्वी, तिलक वर्मा और ध्रुव जुरेल ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया और बाकी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

बांग्लादेश के जीत के जश्न पर बोले प्रियम गर्ग, उनका रिएक्शन भद्दा था

जवाब में बांग्लादेश ने 42.1 ओवर में सात विकेट पर 170 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। बारिश के चलते बांग्लादेश के लिए टारगेट 46 ओवर में 170 रनों का कर दिया गया था। जब टीम इंडिया मैच हार रही थी, तो यशस्वी काफी मायूस नजर आए और वो हाथ जोड़कर आसमान की ओर देखते हुए नजर आए। इस तस्वीर को फैन्स ने कुछ इस तरह शेयर किया है-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें