आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी हो गई है। बॉक्सिंग डे पर तीन टेस्ट मैच खेले गए, लिहाजा बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ रैंकिंग में पहले से तीसरे नंबर पर फिसल गए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार सेंचुरी जड़ी और वह नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली दूसरे पायदान पर बने हुए हैं। टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ी सेंचुरी का फायदा मिला और वह छठे पायदान पर आ गए हैं। चेतेश्वर पुजारा 10वें नंबर पर हैं। विराट कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में नहीं खेले, जबकि स्टीव स्मिथ मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फेल हुए।
बिशन बेदी ने दी टीम इंडिया को नसीहत, जीत को भुलाकर करें इस बात पर फोकस
How it started v how it's going 😅 pic.twitter.com/XKyEJUgUAS
— ICC (@ICC) December 31, 2020
केन ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग सेंचुरी जड़ी और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं विराट की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में सेंचुरी ठोकी और दूसरी पारी में नॉटआउट 27 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। रहाणे को भी मैन ऑफ द मैच चुना गया था। एक नजर ताजा जारी रैंकिंग के टॉप-10 बल्लेबाजों पर-
🇦🇺 Mitchell Starc enters top five
— ICC (@ICC) December 31, 2020
🇮🇳 R Ashwin jumps to No.7
🇮🇳 Jasprit Bumrah becomes No.9
Latest update in the @MRFWorldwide ICC Test Rankings 👉 https://t.co/OMjjVwOboH pic.twitter.com/RLU1nMpfoV
पूर्व क्रिकेटर ने की जडेजा की बेन स्टोक्स से तुलना, जानें क्या कुछ कहा
वहीं बात अगर टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग की करें तो, पैट कमिंस नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड बने हुए हैं। तीसरे और चौथे नंबर पर क्रम से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर और टिम साउदी हैं। मिशेल स्टार्क को रैंकिंग में फायदा मिला है और वह टॉप-5 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। वहीं भारत के आर अश्विन ने भी दो पायदान की छलांग लगाते हुए नंबर-7 की पोजिशन हासिल कर ली है। जसप्रीत बुमराह को भी एक स्थान का फायदा मिला है और वह 9वें पायदान पर हैं। एक नजर डालते हैं टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग पर-