फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटआकाश चोपड़ा ने समझाया T20 वर्ल्ड कप में क्या होगा मेंटॉर धोनी का रोल

आकाश चोपड़ा ने समझाया T20 वर्ल्ड कप में क्या होगा मेंटॉर धोनी का रोल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर रहे महेंद्र सिंह धोनी को मेंटॉर के रूप में चुना गया है। धोनी इस रोल के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कोई...

आकाश चोपड़ा ने समझाया T20 वर्ल्ड कप में क्या होगा मेंटॉर धोनी का रोल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 13 Oct 2021 09:37 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर रहे महेंद्र सिंह धोनी को मेंटॉर के रूप में चुना गया है। धोनी इस रोल के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कोई सैलरी नहीं ले रहे हैं और इसकी जानकारी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुद दी है। हेड कोच रवि शास्त्री की उपस्थिति में धोनी के रोल को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर हिंदी कमेंटेटर ने समझाने की कोशिश की है कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में धोनी का क्या रोल होगा।

आकाश चोपड़ा से पूछा गया कि टी20 वर्ल्ड कप में धोनी का क्यो रोल होगा और क्या उनके और हेड कोच रवि शास्त्री के बीच टकराव की स्थिति आ सकती है क्या? आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस सवाल का जवाब दिया है। आकाश चोपड़ा ने कहा, 'वह टीम इंडिया के लिए सही प्लेइंग XI चुनने में मदद करेंगे। वह पिच और कंडीशन को अच्छी तरह से समझेंगे, जिस क्रिकेटर का मनोबल थोड़ा गिरा होगा, धोनी उसकी कॉन्फिडेंस हासिल करने में मदद करेंगे। धोनी को पता है कि टीम इंडिया को किस तरह से बांधे रखा जा सकता है और वह कोशिश करेंगे कि टीम इंडिया के लिए सबकुछ सिंपल हो।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस बात को लेकर निश्चिंत हूं कि धोनी और रवि शास्त्री के बीच कोई टकराव नहीं होगा। दोनों ही मजबूत कैरेक्टर्स हैं अगर दोनों साथ में काम करते हैं तो दोनों कमाल कर सकते हैं। दोनों का एक ही गोल है।' भारत टी20 वर्ल्ड कप में अपने सफर की शुरुआत 24 अक्टूबर को करेगा, भारत को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें