फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs AFG: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs अफगानिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

IND vs AFG: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs अफगानिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

लगातार दो हार से यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी टीम इंडिया बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करके अपना खाता खोलना चाहेगी। पाकिस्तान और...

IND vs AFG: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs अफगानिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 03 Nov 2021 09:45 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

लगातार दो हार से यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी टीम इंडिया बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करके अपना खाता खोलना चाहेगी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद भारतीय टीम की सेमीफाइनल की राह काफी कठिन हो गई है और ऐसे में एक और हार उसको बाहर का रास्ता दिखा देगी। दूसरी ओर अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराने के अलावा पाकिस्तान को हार की कगार तक पहुंचा दिया था, लेकिन आसिफ अली ने एक ओवर में चार छक्के लगाकर उनसे जीत छीन ली, लेकिन इसके बावजूद टीम के हौसले बुलंद हैं।

T20 World Cup: बाबर आजम ने एक बार फिर विराट कोहली को पछाड़ा, बने ऐसा करने वाले पहले कप्तान

अब मोहम्मद नबी और राशिद खान टी-20 लीग में खेलने के अपने सारे अनुभव का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करना चाहेंगे, ताकि अपनी टीम का दावा मजबूत कर सकें। यह ऐसा मैच है जिसमें जीतने पर भारत को कोई क्रेडिट नहीं मिलेगा, लेकिन हारने पर आलोचना के स्वर और मुखर हो जाएंगे। इस मैच में यह देखना इंटरेस्टिंग होगा कि इस मैच में क्या भारतीय कप्तान विराट कोहली सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका देते हैं या एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती पर ही भरोसा जताते हैं। भारत के लिए इस मैच में राहत वाली बात यह होगी कि टीम को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में नहीं खेलना होगा, जहां टीम अब तक दोनों मैचों में हार चुकी है। जानें भारत-न्यूजीलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट कब, कहां और कैसे देख पांएगे-

T20 World Cup Pak vs NAM: नामीबिया के विकेटकीपर जेन ग्रीन ने लपका ऐसा कैच, देखते रह गए फखर जमां- Video

कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?

भारत और अफगानिस्तान के बीच यह मैच अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में 3 नवंबर को खेला जाएगा।

किस समय शुरू होगा मैच?

भारत और अफगानिस्तान के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले 7 बजे होगा।

लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?

इस मैच की लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें