ICC T20 World Cup 2020 might get postponed till 2022 आईसीसी ले सकता है T20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने का बड़ा फैसला, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC T20 World Cup 2020 might get postponed till 2022

आईसीसी ले सकता है T20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने का बड़ा फैसला

इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड को 2022 तक टालने पर विचार कर सकता है। कोविड-19 महामारी के चलते दुनिया के तमाम स्पोर्ट्स इवेंट्स...

Namita Shukla एजेंसी, नई दिल्लीFri, 15 May 2020 08:40 PM
share Share
Follow Us on
आईसीसी ले सकता है T20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने का बड़ा फैसला

इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड को 2022 तक टालने पर विचार कर सकता है। कोविड-19 महामारी के चलते दुनिया के तमाम स्पोर्ट्स इवेंट्स स्थगित या रद्द हो चुके हैं। ओलंपिक खेलों को भी 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईसीसी के बोर्ड सदस्यों की 28 मई को बैठक होने वाली है और बोर्ड के एक सदस्य ने शुक्रवार को कहा कि आईसीसी टूर्नामेंट को टालने पर विचार कर सकता है। बोर्ड के इस सदस्य के मुताबिक कोविड-19 महामारी के कारण टी20 वर्ल्ड कप पर संशय बरकरार है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी इस प्रस्ताव का समर्थन कर सकता है।

शेड्यूल के मुताबिक आईसीसी के इस टूर्नामेंट का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। आईसीसी बोर्ड की बैठक से पहले क्रिकेट समिति की बैठक है, जिसमें गेंद पर पसीना और लार लगाने सहित कई परिस्थितियों पर चर्चा की जाएगी। उम्मीद है कि क्रिस टेटली की अध्यक्षता वाली आईसीसी की प्रतियोगिता समिति कई विकल्प पेश करेगी। बोर्ड के सदस्य ने कहा, 'हम आईसीसी की प्रतियोगिता समिति से तीन विकल्पों की उम्मीद कर रहे हैं। पहला विकल्प 14 दिन के आइसोलेशन के साथ वर्ल्ड टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो, जिसमें दर्शकों की अनुमति है। इसमें दूसरा विकल्प है कि मैच खाली स्टेडियम में हो। तीसरा विकल्प है कि टूर्नामेंट को 2022 के लिए स्थगित कर दिया जाए।'

'2022 तक टी20 वर्ल्ड कप टालने पर दुखी नहीं होगा ऑस्ट्रेलिया'

बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष शशांक मनोहर के लिए दो महीने के विस्तार पर भी चर्चा होगी लेकिन मुख्य रूप से ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर फैसला करने पर होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और उनके मौजूदा और पूर्व शीर्ष खिलाड़ी भारत के साथ टेस्ट सीरीज करने पर जोर दे रहे हैं, जिसे नवंबर-दिसंबर में खेला जाना है। यह सीरीज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वित्तीय स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, 'अगर टी20 वर्ल्ड कप को 2022 तक टाला जाता है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बहुत दुखी नहीं होगा। आईसीसी सदस्यों से बना है, अगर सदस्य यह तय करते हैं कि द्विपक्षीय सीरीज अधिक महत्वपूर्ण है, तो आप इसे खारिज नहीं कर सकते हैं।

'2022 में वर्ल्ड कप कराने से कोई खास घाटा नहीं'

बोर्ड के इस सदस्य ने कहा, 'आईसीसी को थोड़ी वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन यह एक शॉर्ट टर्म समस्या है। अगर टूर्नामेंट 2022 में होता है, तो उसे को कोई खास घाटा नहीं होगा।' टी20 वर्ल्ड कप टलने का मतलब यह भी होगा कि चका-चौंध से भरे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन की संभावना बनेगी। भारतीय टीम आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा सकती है। उन्होंने कहा कि अगर टूर्नामेंट अपने निर्धारित समय पर होता है तो बड़ी संख्या में लोगों को आइसोलेशन पर रहना होगा। इसमें 16 टीमों के खिलाड़ी और अधिकारी के अलावा टेलीविजन सदस्य और अन्य जरूरी स्टाफ शामिल है। यह काफी जटिल और महंगा साबित होगा।
 

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |