फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC T20 Ranking: भारत को भारी नुकसान, जानिए किस पायदान पर लुढ़का

ICC T20 Ranking: भारत को भारी नुकसान, जानिए किस पायदान पर लुढ़का

ICC T20 Ranking India National Cricket Team: आईसीसी की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम खिसककर पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम नंबर-1 बनी हुई...

ICC T20 Ranking: भारत को भारी नुकसान, जानिए किस पायदान पर लुढ़का
एजेंसी,दुबई Fri, 03 May 2019 03:57 PM
ऐप पर पढ़ें

ICC T20 Ranking India National Cricket Team: आईसीसी की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम खिसककर पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम नंबर-1 बनी हुई है। आईसीसी ने शुक्रवार को टी20 टीम रैंकिंग जारी की।

पाकिस्तान के 286 प्वॉइंट्स है जबकि दक्षिण अफ्रीका के 262, इंग्लैंड के 261, ऑस्ट्रेलिया के 261 और भारत के 206 प्वॉइंट्स हैं। दक्षिण अफ्रीका दूसरे और भारत पांचवें नंबर पर है। अब रैंकिंग में 80 टीमों को शामिल किया गया है। इसमें 2015-16 की सीरीज के नतीजे हटा दिए गए हैं और 2016-17 और 2017-18 के नतीजों को 50 फीसदी अंक दिए गए हैं।

VIDEO: जीत के बाद रोहित ने अपने जवाब से कर दी रिपोर्टर्स की बोलती बंद

IPL 2019 MIvSRH: प्वॉइंट टेबल, पर्पल कैप और ऑरेंज कैप दावेदारों की लिस्ट यहां देखें

अफगानिस्तान और श्रीलंका एक पायदान चढ़कर सातवें और आठवें स्थान पर हैं जबकि वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर खिसक गया है। नेपाल 14वें से 11वें और नामीबिया 20वें स्थान पर आ गया है। ऑस्ट्रिया, बोत्सवाना, लक्जेमबर्ग और मोजाम्बिक जैसी टीमों को पहली बार इस तालिका में जगह मिली है जिसमें मई 2016 से दूसरे आईसीसी सदस्य देश के खिलाफ छह मैच खेल चुके सभी सदस्य देशों को शामिल किया गया है। महिला रैंकिंग में टीमों को दूसरी टीमों के खिलाफ पिछले तीन से चार साल में छह मैच खेलना अनिवार्य है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें