Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC stands firm on New York Cricket Stadium Pitch despite backlash in T20 World Cup 2024

न्यूयॉर्क की पिच को लेकर मचा बवाल, क्या ICC करेगी T20 World Cup के मैचों का शिफ्ट? जानिए

न्यूयॉर्क की पिच को लेकर बवाल मचा हुआ है। भारतीय टीम खुश नजर नहीं आई। ऐसे में क्या ICC न्यूयॉर्क में खेले जाने वाले T20 World Cup के मैचों को शिफ्ट करेगी? इस पर अभी तक ना कहा गया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 June 2024 09:24 AM
share Share

T20 World Cup 2024 की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ एक विवाद भी खड़ा हो गया है। न्यूयॉर्क के नए नवेले अस्थाई स्टेडियम यानी नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच की आलोचना हो रही है। टूर्नामेंट का संचालन करने वाली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी को भी निशाना बनाया जा रहा है। बावजूद इसके टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक भी मैच को न्यूयॉर्क के बाहर आयोजित कराने का कोई प्लान आईसीसी का नहीं है।  

नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले दो मुकाबलों के बाद ड्रॉप-इन पिचों की अप्रत्याशित प्रकृति को लेकर गंभीर चिंताएं बढ़ रही हैं। सोमवार को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच हुआ, जिसमें श्रीलंका की टीम 77 रनों पर आउट हो गई, जबकि भारत ने बुधवार को आयरलैंड को 100 रन से पहले समेट दिया। कई बार पिच में हरकत दिखी, जब असमतल उछाल से बल्लेबाज परेशान हुए।   

बीबीसी स्पोर्ट की रिपोर्ट की मानें तो भारत ने पिच के असमतल उछाल और टू-पेस्ड नेचर को लेकर सवाल उठाए हैं, क्योंकि बल्लेबाजों की सुरक्षा खतरे में है। हालांकि, आईसीसी से कोई आधिकारिक शिकायत भारत ने नहीं की है। भारत और पाकिस्तान के बीच इसी मैदान पर 9 जून को मुकाबला होगा, जो 32 हजार की दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में सबसे हाई-वोल्टेज मैच होगा। इससे पहले आईसीसी ने साफ कर दिया है कि मैच न्यूयॉर्क में ही खेले जाएंगे।  

माना जा रहा है कि ICC पहले कैंसिल किए गए मैचों के के डेटा का विश्लेषण कर रही है, ताकि यह तय किया जा सके कि अगर उसे कार्रवाई करने की जरूरत पड़े तो उसे कैसे प्रतिक्रिया देनी चाहिए। हालांकि, ICC अधिकारियों ने कहा है कि न्यूयॉर्क के किसी भी खेल को फ्लोरिडा या टेक्सास के स्थानों पर स्थानांतरित करने की कोई आकस्मिक योजना नहीं है। इन दोनों ही स्टेडियमों में पिच नेचुरल टर्फ हैं। यहां ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल नहीं हो रहा। 

ऐसा माना जा रहा है कि इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के लिए एक ऐसी पिच का इस्तेमाल होगा, जिस पर एक भी मैच नहीं हुआ है। हालांकि, उस मुकाबले से पहले अन्य पिचों के खेलने के तरीके के आधार पर उस निर्णय को बदला भी जा सकता है। बता दें कि अमेरिका टी20 विश्व कप 2024 का सह-मेजबान है, जहां 55 मैचों में से 16 मैचों का आयोजन हो रहा है। बाकी के मैच वेस्टइंडीज में खेले जा रहे हैं, जिसमें फाइनल और सेमीफाइनल भी शामिल हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईसीसी ने 250 करोड़ की लागत से यहां स्टेडियम बनवाया है और इसके लिए 10 पिच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड से मंगाई गई थीं। इनमें से चार पिचों को टूर्नामेंट के शुरू होने से कुछ सप्ताह पहले नसाउ स्टेडियम में इंस्टॉल किया गया। इतना ही नहीं, इस स्टेडियम का आउटफील्डर भी बाहर तैयार किया गया और यहां इसे इंस्टॉल किया गया है। आउटफील्ड भी उतना अच्छा नहीं है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं, लेकिन आईसीसी सख्त है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें