फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटफादर्स डे पर ICC के शुभकामना संदेश में जानें किन खास क्रिकेटरों को मिली जगह

फादर्स डे पर ICC के शुभकामना संदेश में जानें किन खास क्रिकेटरों को मिली जगह

'फादर्स डे' के अवसर पर क्रिकेट की सर्वोच्च नियामक संस्था आईसीसी ने भी एक ट्वीट के जरिए अपना शुभकामना संदेश प्रषित किया। आईसीसी ने ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे 'हैप्पी फादर्स डे' हैश टैग के...

फादर्स डे पर ICC के शुभकामना संदेश में जानें किन खास क्रिकेटरों को मिली जगह
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 17 Jun 2018 04:23 PM
ऐप पर पढ़ें

'फादर्स डे' के अवसर पर क्रिकेट की सर्वोच्च नियामक संस्था आईसीसी ने भी एक ट्वीट के जरिए अपना शुभकामना संदेश प्रषित किया। आईसीसी ने ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे 'हैप्पी फादर्स डे' हैश टैग के साथ
क्रिकेट की मशहूर पिता-पुत्र की जोड़ियों की तस्वीरें शेयर कीं। आईसीसी ने 'फादर्स डे' पर अपने शुभकामना संदेश में ट्वीट करने ​के लिए जिन तस्वीरों को चुना, उसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनके पुत्र अर्जुन तेंदुलकर, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और उनके पिता क्रिस ब्रॉड, आॅस्ट्रेलिया के क्रिकेटर बंधु शॉन और मिशेल मार्श अपने पिता ज्यॉफ मार्श और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज शॉन पोलाक अपने पिता पीटर पोलाक के साथ दिखाई दे रहे हैं। 

गौरतलब है कि सचिन के बेटे अर्जुन का हाल ही में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारत की अंडर-19 क्रिकेट में चयन हुआ है। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड एक आॅलराउंडर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 25 टेस्ट और 34 वनडे मुकाबले खेले। क्रिस ब्रॉड वर्तमान में आईसीसी के लिए मैच रेफ्री और कमेंटेटर की भूमिका निभाते हैं। आॅस्ट्रेलिया के क्रिकेटर बंधु शॉन और मिशेल मार्श के पिता ज्योफ मार्श भी क्रिकेटर रह चुके हैं। उन्होंने 50 टेस्ट और  117 वनडे मैचों में आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के महाज तेज गेंदबाज शॉन पोलाक के पिता पीटर पोलाक ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक हरफनमौला के रूप में क्रिकेट खेला है। उन्होंने 28 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका प्रतिनिधित्व किया है।

Father's day: धौनी, भज्जी और रैना में कौन है सबसे कूल डैड, देखें PICS & VIDEOS

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें