फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटदिनेश कार्तिक का 15 साल पहले का अद्भुत कैच आईसीसी को आया याद, वीडियो हुए वायरल

दिनेश कार्तिक का 15 साल पहले का अद्भुत कैच आईसीसी को आया याद, वीडियो हुए वायरल

DK का यह कैच उस समय टूर्नामेंट का बेस्ट कैच माना गया था। उन्होंने आरपी सिंह की गेंद पर गली में डाइव लगाकर एक ही हवा में उछलकर इस कैच को लपका था। आईसीसी को कार्तिक का वो कैच एक बार फिर से याद आया है। 

दिनेश कार्तिक का 15 साल पहले का अद्भुत कैच आईसीसी को आया याद, वीडियो हुए वायरल
Ezaz Ahmadलाइव हिन्दुस्तान,दुबईTue, 13 Sep 2022 07:37 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बीसीसीआई ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। अनुभवी खिलाड़ियों में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं। ये दोनों खिलाड़ी 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा थे और अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी एक साथ में खेलते नजर आएंगे।

37 साल के कार्तिक ने भारत के लिए पिछला वर्ल्ड कप 2010 में टी20 वर्ल्ड कप के रूप में ही खेला था और अब फिर इसी फॉर्मेट टीम में हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस बीच आईसीसी ने 15 साल पहले डीके का एक अद्भुत कैच का वीडियो शेयर किया है, जोकि काफी वायरल हो रहा है। कार्तिक ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के तत्कालीन कप्तान ग्रीम स्मिथ का यह कैच पकड़ा था।

पाकिस्तान के इस दिग्गज क्रिकेटर ने विराट कोहली को दी संन्यास लेने की सलाह, जानिए क्यों

DK का यह कैच उस समय टूर्नामेंट का बेस्ट कैच माना गया था। उन्होंने आरपी सिंह की गेंद पर गली में डाइव लगाकर एक ही हवा में उछलकर इस कैच को लपका था। आईसीसी को कार्तिक का वो कैच एक बार फिर से याद आया है, जिसे उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। रोहित और दिनेश कार्तिक ने साथ में 2010 का टी20 वर्ल्ड कप भी खेला हुआ है, लेकिन ये अपने आप में बड़ी बात है कि 15 साल के बाद फिर से ये दोनों खिलाड़ी साथ में टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं।

T20I में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन 

कार्तिक ने भारत के लिए 15 साल के अब तक के करियर में केवल 50 ही मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.19 की औसत और 139.95 के स्ट्राइक रेट से 592 रन बनाए हैं। T20I में कार्तिक के नाम अब तक केएल एक ही अर्धशतक है और उनका बेस्ट स्कोर 55 रन का है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े