फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटआईसीसी से अनुमति मिलने के बाद श्रीलंकाई क्रिकेटर अकीला धनंजय फिर से खेल पाएंगे इंटरनैशनल क्रिकेट, इस कारण लगा था बैन 

आईसीसी से अनुमति मिलने के बाद श्रीलंकाई क्रिकेटर अकीला धनंजय फिर से खेल पाएंगे इंटरनैशनल क्रिकेट, इस कारण लगा था बैन 

इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शुक्रवार को कहा कि श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय को संदिग्ध एक्शन में सुधार करने और इसके पुन: मूल्यांकन के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट में गेंदबाजी शुरू करने की अनुमति...

आईसीसी से अनुमति मिलने के बाद श्रीलंकाई क्रिकेटर अकीला धनंजय फिर से खेल पाएंगे इंटरनैशनल क्रिकेट, इस कारण लगा था बैन 
न्यूज़ एजेंसी,दुबईFri, 08 Jan 2021 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शुक्रवार को कहा कि श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय को संदिग्ध एक्शन में सुधार करने और इसके पुन: मूल्यांकन के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट में गेंदबाजी शुरू करने की अनुमति दी गयी है।

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ के शतक से लेकर रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी तक, जानें सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन की पांच बड़ी बातें

धनंजय के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल में 14 से 18 अगस्त तक हुए टेस्ट मैच के दौरान की गई थी जिसके बाद उन्हें एक साल के लिए गेंदबाजी से प्रतिबंधित कर दिया गया था। आईसीसी ने प्रेस रिलीज में कहा, 'एक एक्सपर्ट पैनल ने श्रीलंका क्रिकेट द्वारा मुहैया कराए गए धनंजय के गेंदबाजी एक्शन की फुटेज को देखा क्योंकि कोविड-19 के कारण लगी विभिन्न पाबंदियों के कारण आईसीसी मान्यता प्राप्त केंद्र पर आकलन संभव नहीं था।' इसके अनुसार, 'पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि उनके गेंदबाजी एक्शन में कोहनी का घुमाव 15 डिग्री के अंदर तक था जो आईसीसी गेंदबाजी नियमों के अंतर्गत था।'

रविन्द्र जडेजा ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी की तारीफ, जानें क्या कुछ कहा
     
धनंजय को पहली बार संदिग्ध एक्शन के कारण दिसंबर 2018 में गेंदबाजी से प्रतिबंधित किया गया था। गेंदबाजी एक्शन में सुधार किए जाने के बाद उनके एक्शन का आकलन किया गया और फरवरी 2019 में उन्हें गेंदबाजी फिर से शुरू करने की अनुमति दी गयी। जिसके बाद सितंबर पर उन पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें