ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के जनवरी के नोमिनेशन्स का ऐलान, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों में टक्कर
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के जनवरी 2023 के नोमिनेशन्स का ऐलान हो गया है। 3-3 महिला और पुरुष खिलाड़ियों को चुना गया है। पुरुष खिलाड़ियों में दो भारतीय हैं, जिनमें एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज हैं।
इस खबर को सुनें
पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी एक और अवॉर्ड खिलाड़ियों को महीने के प्रदर्शन के आधार पर देती जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार 7 फरवरी को आईसीसी ने जनवरी 2023 के प्लेयर ऑफ द मंथ के नोमिनेशन्स का ऐलान किया। आईसीसी ने हर बार की तरह इस बार भी 3-3 महिला और पुरुष खिलाड़ियों को चुना है, जिन्होंने पिछले महीने अच्छा प्रदर्शन किया था।
पहले महिला इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के नोमिनेशन्स के रूप में दो ऑस्ट्रेलिया और एक इंग्लैंड की खिलाड़ी को चुना है। ऑस्ट्रेलिया की फोबे पिचफील्ड और बेथ मूनी को जगह मिली है, जबकि इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रीवेंस को इसमें शामिल किया गया है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने वुमेंस क्रिकेट में जनवरी के महीने में जलवा बिखेरने का काम किया है।
वहीं, मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो इसमें एक न्यूजीलैंडर और दो इंडियन प्लेयर्स को जगह मिली है। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और भारत के ओपनर शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चुना गया है। इन तीनों खिलाड़ियों ने पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल ने तो एक ही सीरीज में दोहरा शतक और शतक जड़कर कुल 360 रन बनाए थे।
केएल राहुल ने दिया हिंट, बताया कितने स्पिनरों के साथ उतर सकती है भारत की टीम
कॉनवे न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं और उन्होंने साल का पहला शतक भी जड़ा था। जून 2021 में भी उनको ये अवॉर्ड मिल चुका है। उन्होंने पाकिस्तान में टेस्ट और वनडे सीरीज में शतक जड़ा था। वहीं, शुभमन गिल ने अकेले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 567 रन पिछले महीने बनाए थे। इसमें तीन शतक शामिल हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज की बात करें तो उन्होंने दमदार प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में किया है। सिराज में 5 वनडे मैचों में कुल 14 विकेट चटकाए हैं।