आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले No-1 ODI बैटर बनने से चूके शुभमन गिल, बाबर आजम की गद्दी बाल-बाल बची
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से पहले ताजा जारी वनडे बैटर्स की रैंकिंग में बाबर आजम टॉप पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक लगाने के बाद शुभमन गिल ने बाबर से फासला जरूर कम कर लिया है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आगाज में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 5 अक्टूबर से भारत में क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में नंबर-1 ODI बैटर बनकर एंट्री बाबर आजम की अब तय हो गई है। ताजा जारी रैंकिंग आईसीसी वनडे बैटर्स की रैंकिंग में बाबर टॉप पर बने हुए हैं, हालांकि भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने उनसे अपना फासला काफी कम कर लिया है। बाबर के 857 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं, वहीं शुभमन गिल के खाते में 847 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल में शतक ठोका था, जिसके बाद उन्होंने नंबर-1 की गद्दी से फासला काफी कम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे में गिल नहीं खेल रहे हैं और ऐसे में उनका वर्ल्ड कप में नंबर-1 बल्लेबाज बनकर जाना नामुमकिन हो गया है और यह तय हो गया कि वर्ल्ड कप में बाबर की ही नंबर-1 ODI बैटर के तौर पर एंट्री होगी।
गिल की यह करियर की बेस्ट रैंकिंग भी है और वह जिस तरह के फॉर्म में हैं, ऐसा लगता है कि वह वर्ल्ड कप के दौरान नंबर-1 की गद्दी हासिल कर ही लेंगे। टॉप-10 में एक अन्य भारतीय विराट कोहली हैं, जो 9वें पायदान पर हैं। विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों से आराम दिया गया था। वहीं कप्तान रोहित शर्मा को भी एशिया कप 2023 के बाद इन दो मैचों से ब्रेक मिला था। रोहित इस समय 11वें पायदान पर हैं। इसके अलावा आईसीसी वनडे बैटर्स की रैंकिंग में टॉप-10 में कुछ खास बदलाव नहीं देखने को मिले हैं।
ICC Men's ODI Batting Rankings
ICC Men's ODI Bowling Rankings
श्रेयस अय्यर को आठ पायदान का फायदा मिला है और वह 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं, वहीं केएल राहुल को भी छह पायदान का फायदा मिला और वह 33वें नंबर पर आ गए हैं। मोहम्मद सिराज नंबर-1 ODI गेंदबाज बने हुए हैं, जबकि 10वें पायदान पर कुलदीप यादव हैं। भारत के यही दो गेंदबाज टॉप-10 में शामिल हैं। मोहम्मद शमी नौ पायदाव के फायदे के साथ 25वें नंबर पर आ गए हैं, जबकि
