फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC प्लेयर ऑफ द मंथः जनवरी के लिए पंत, रूट और स्टर्लिंग हुए नॉमिनेट

ICC प्लेयर ऑफ द मंथः जनवरी के लिए पंत, रूट और स्टर्लिंग हुए नॉमिनेट

ऑस्ट्रेलिया में भारत की एतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मंगलवार को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के साथ आईसीसी के...

ICC प्लेयर ऑफ द मंथः जनवरी के लिए पंत, रूट और स्टर्लिंग हुए नॉमिनेट
एजेंसी,दुबईTue, 02 Feb 2021 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया में भारत की एतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मंगलवार को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के साथ आईसीसी के महीने के बेस्ट मेंस खिलाड़ी के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पहली बार महीने के बेस्ट खिलाड़ी के लिए नॉमिनेशन दिया है। इस अवॉर्ड के जरिए इंटरनैशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मैट में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले पुरुष और महिला खिलाड़ियों को पूरे साल मान्यता मिलेगी।

CA ने कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित किया द. अफ्रीका दौरा

23 साल के पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 97 रन की पारी खेली जिससे भारत मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा जबकि ब्रिसबेन में उनकी नॉटआउट 89 रन की पारी की बदौलत भारत ने जीत दर्ज करते हुए एतिहासिक सीरीज जीती। रूट ने जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट खेले और 228 और 186 रन की पारियां खेलकर अपनी टीम की टेस्ट सीरीज में 2-0 की जीत में अहम भूमिका निभाई।

INDvENG: केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी, लिखा दिल जीतने वाला मैसेज

इस कैटेगरी में नॉमिनेट तीसरे खिलाड़ी स्टर्लिंग ने यूएई के खिलाफ दो और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे इंटरनैशनल मैच खेले जहां उन्होंने तीन शतक जड़े। महिला क्रिकेटरों में पाकिस्तान की डायना बेग और दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माइल और मारिजेन केप को इस मंथली अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें