फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाक को बड़ा झटका, भारत के साथ मुकाबले से पहले बाहर हुआ ये खिलाड़ी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाक को बड़ा झटका, भारत के साथ मुकाबले से पहले बाहर हुआ ये खिलाड़ी

गुरुवार को आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी 2017 का आगाज हो गया। 4 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। दोनों ही देशों का ये पहला मुकाबला होगा। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इस मैच का...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाक को बड़ा झटका, भारत के साथ मुकाबले से पहले बाहर हुआ ये खिलाड़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 02 Jun 2017 10:27 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी 2017 का आगाज हो गया। 4 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। दोनों ही देशों का ये पहला मुकाबला होगा। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इस मैच का इंतजार कर रहे हैं। 

लेकिन, मैच से पहले पाकिस्तान के लिए एक बुरी खबर है। भारत से मुकाबले के पहले ही पाक को बड़ा झटका लगा है। खबरों की मानें तो पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज वहाब रियाज भारत के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे। वहाब अपने घुटने की चोट की वजह से मैच से बाहर रहेंगे। पीसीबी ने बताया है कि रियाज के बाएं घुटने के ऊपरी हिस्से में अब भी चोट लगी हुई है। इसी वजह से बचाव के लिए उस पर पट्टी बांधी गई है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017: कप्तान कोहली का फूटा गुस्सा, प्रैक्टिस के दौरान छोड़ा मैदान

ICC Champions Trophy 2017, espncricinfo, Wahab Riaz, Cricket Score, India-Pakistan match

अगर वहाब टीम में शामिल नहीं रहते हैं तो पाक को भारी नुकसान सहना पड़ सकता है। वहाब पाक के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। दोनों टीमों के बीच बर्मिंघन के एजबेस्टन स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017: दो दिग्गज टीमों AUS-NZ का होगा मुकाबला, तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें