फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC CEO ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आयोजन के लिए की ECB की तारीफ

ICC CEO ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आयोजन के लिए की ECB की तारीफ

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार (8 जुलाई) से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के दौरान जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण तैयार करने के लिए...

ICC CEO ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आयोजन के लिए की ECB की तारीफ
एजेंसी,दुबईWed, 08 Jul 2020 10:28 AM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार (8 जुलाई) से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के दौरान जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण तैयार करने के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रयासों की सराहना की। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथम्पटन के एजिस बाउल में दर्शकों की गैरमौजूदगी में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत के साथ 117 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी।

कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में मार्च में खेल गतिविधियां बंद कर दी गईं थी, जिन्हें धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है। साहनी ने बयान में कहा, ''प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने के ईसीबी के प्रयासों के लिए हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं।''

117 दिन बाद आज होगी इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी, जानें सभी Facts

दोनों टीमें होटल में रुकी हुई हैं, जो एजिस बाउल स्टेडियम का ही हिस्सा है। अगले दो टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे। साहनी ने कहा, ''ठीक चार महीने पहले इसी दिन आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल को दुनिया भर में करोड़ों प्रशंसकों ने देखा था और हमें यकीन है कि यही रोमांच बना रहेगा।'' उन्होंने कहा, ''मैं दोनों टीमों और मैच अधिकारियों को रोमांचक सीरीज के लिए शुभकामनाएं देता हूं।''

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल होगा, जो भविष्य में क्रिकेट की दशा और दिशा भी तय करेगा। क्रिकेट के सबसे पारंपरिक प्रारूप के जरिये खेल के नए युग का सूत्रपात होने जा रहा है। ऐसा युग जिसमें मैदान पर खिलाड़ियों में जोश भरने वाले दर्शक नहीं होंगे। खिलाड़ी गले नहीं मिल सकेंगे। हफ्ते में दो बार कोरोना जांच होगी और खिलाड़ी होटल से बाहर नहीं जा सकेंगे। 

दर्शकों के बिना, बार-बार कोरोना वायरस जांच के बीच, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए होने वाले ये मैच भविष्य में मैचों और दौरों का ब्लूप्रिंट भी तैयार करेंगे।  इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''इसमें एक भी चूक होने पर बहुत बड़ी हो जाएगी। इससे खेल की बहाली पर आगे असर पड़ेगा।''  स्टोक्स ने कहा कि चार महीने से लाइव क्रिकेट देखने को तरस रहे टीवी दर्शकों को मनोरंजन की सौगात देना भी दोनों टीमों की जिम्मेदारी होगा। 

England vs West Indies: पहले टेस्ट में ऐसा हो सकता है दोनों टीमों का प्लेइंग XI

दोनों टीमें मैच के दौरान 'ब्लैक लाइव्स मैटर' का लोगो अपनी जर्सी की कॉलर पर लगाएंगी। वेस्टइंडीज की टीम नौ जून से यहां है और खिलाड़ी पहले मैनचेस्टर में पृथकवास पर थे। उन्होंने टीम के भीतर ही दो मैच खेलकर अभ्यास किया।  वेस्टइंडीज ने 1988 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. लेकिन पिछले साल कैरेबियाई सरजमीं पर हुई विजडन सीरीज 2-1 से जीती थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें