फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC के CEO बोले: विश्व कप कार्यक्रम में बदलाव नहीं, कारगिल युद्ध के दौरान भी हुआ था भारत vs पाकिस्तान मैच

ICC के CEO बोले: विश्व कप कार्यक्रम में बदलाव नहीं, कारगिल युद्ध के दौरान भी हुआ था भारत vs पाकिस्तान मैच

पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर आगमी वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर लग रही अटकलों के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मामले पर सफाई दी है।आईसीसी ने कहा है कि 30 मई से शुरू...

ICC के CEO बोले: विश्व कप कार्यक्रम में बदलाव नहीं, कारगिल युद्ध के दौरान भी हुआ था भारत vs पाकिस्तान मैच
भाषा। ,नई दिल्ली। Tue, 19 Feb 2019 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर आगमी वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर लग रही अटकलों के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मामले पर सफाई दी है।आईसीसी ने कहा है कि 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना नहीं है। गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा था कि भारत को 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए। आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने कहा,'इस भयावह घटना से प्रभावित लोगों के साथ हमारी सहानुभूति है और हम अपने सदस्यों के साथ हालात पर नजर रखेंगे।' उन्होंने कहा,'ऐसे कोई संकेत नहीं है कि आईसीसी पुरूष विश्व कप का कोई मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा।'

कारगिल युद्ध के समय भी भारत ने पाकिस्तान से मैच खेला था
आईसीसी सीईओ ने कहा,'खेल खासकर क्रिकेट में लोगों को करीब लाने और समुदायों को जोड़ने की कमाल की क्षमता है और हम इसी आधार पर अपने सदस्यों के साथ काम करेंगे। हरभजन ने अपना पक्ष रखा लेकिन यह नहीं कहा कि अगर हमें उनके खिलाफ सेमीफाइनल या फाइनल खेलना पड़े तो क्या हम नहीं खेलेंगे। हम काल्पनिक हालात पर बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'भारत ने 1999 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था जब कारगिल युद्ध चरम पर था।' हरभजन ने एक न्यूज टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है।

Read Also: 100 दिन दूर WORLD CUP 2019, जानिए क्यों है 'विराट सेना' में वर्ल्ड चैंपियन बनने का दम

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें