फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC के दो बड़े अवॉर्ड्स हासिल कर जानिए विराट कोहली ने क्या कुछ कहा

ICC के दो बड़े अवॉर्ड्स हासिल कर जानिए विराट कोहली ने क्या कुछ कहा

इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) अवॉर्ड्स में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली  को दशक का बेस्ट मेल वनडे इंटरनैशनल क्रिकेटर चुना गया। आईसीसी अवॉर्ड्स की घोषणा आज की गई। विराट को इसके अलावा...

ICC के दो बड़े अवॉर्ड्स हासिल कर जानिए विराट कोहली ने क्या कुछ कहा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 28 Dec 2020 02:53 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) अवॉर्ड्स में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली  को दशक का बेस्ट मेल वनडे इंटरनैशनल क्रिकेटर चुना गया। आईसीसी अवॉर्ड्स की घोषणा आज की गई। विराट को इसके अलावा आईसीसी दशक का बेस्ट मेल क्रिकेटर भी चुना गया, जिसके लिए उन्हें सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड से नवाजा गया। विराट ने इन अवॉर्ड्स को हासिल करने के बाद कहा कि वह गर्वान्विस महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी नजर हमेशा से टीम इंडिया को जिताने पर थी और रिकॉर्ड्स और स्टैट्स का उनके लिए कोई मतलब नहीं है।

मैकग्रा की दशक की टेस्ट टीमः विराट, स्मिथ, केन में से कौन बना कप्तान?

दोनों अवॉर्ड्स के बाद आईसीसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विराट के दो वीडियो शेयर किए गए हैं। जिसमें उन्होंने इन अवॉर्ड्स को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दशक का बेस्ट मेल वनडे इंटरनैशनल क्रिकेटर चुने जाने पर विराट ने कहा, 'मेरा सिर्फ और सिर्फ एक इरादा था कि टीम की जीत में योगदान दूं और मैं हर मैच में यही करना चाहता हूं। फील्ड पर आप जो करना चाहते हैं स्टैट्स उससे ही बन जाते हैं।'

IND vs AUS: यह रहीं बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन की पांच बड़ी बातें

सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड को लेकर विराट ने बताया कि पिछले 10 सालों में उनके लिए तीन सबसे यादगार पल कौन से रहे हैं। विराट ने कहा, '2011 में वर्ल्ड कप जीतना, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतना और 2018 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना मेरे दिल के सबसे करीब है। इसके अलावा भी बहुत सारे मैच और पल ऐसे रहे हैं जो मेरे लिए बहुत खास हैं।' विराट इन दिनों पैटरनिटी लीव पर हैं। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बाद वह स्वदेश लौट गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें