फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC Awards 2018: टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में चुने गए ऋषभ पंत, मिला ये खास अवॉर्ड भी

ICC Awards 2018: टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में चुने गए ऋषभ पंत, मिला ये खास अवॉर्ड भी

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आईसीसी अवॉर्ड्स (ICC Awards 2018) में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर (साल का उभरता हुआ क्रिकेटर) चुना गया। आईसीसी अवॉर्ड्स में इसके अलावा पंत...

ICC Awards 2018: टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में चुने गए ऋषभ पंत, मिला ये खास अवॉर्ड भी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 22 Jan 2019 01:48 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आईसीसी अवॉर्ड्स (ICC Awards 2018) में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर (साल का उभरता हुआ क्रिकेटर) चुना गया। आईसीसी अवॉर्ड्स में इसके अलावा पंत को मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में भी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है। आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है, जबकि जसप्रीत बुमराह चुने जाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं।

आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर में चार भारतीय क्रिकेटरों को जगह मिली है। विराट कोहली इसके भी कप्तान हैं, जबकि उनके अलावा रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा हैं। आईसीसी अवॉर्ड्स में 21 वर्षीय ऋषभ पंत का चयन वोटिंग एकैडमी ने किया। उन्हें अपने डेब्यू साल (2018) में शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार मिला।

ICC AWARDS: जानिए तीन मेजर अवॉर्ड्स जीतने के बाद क्या बोले विराट

विराट बने ODI टीम ऑफ द ईयर के कप्तान, 11 में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल

पंत इस दौरान इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने। इसके साथ ही उन्होंने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में विकेट के पीछे 11 कैच लपककर बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की। वो ऑस्ट्रेलिया में सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बने। ऋद्धिमान साहा की इंजरी के चलते पंत को टेस्ट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें