फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटआईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस को स्थाई सीईओ बनाया

आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस को स्थाई सीईओ बनाया

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) ने आठ महीने से अधिक समय तक अंतरिम आधार पर भूमिका निभाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस को रविवार को स्थायी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया।...

आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस को स्थाई सीईओ बनाया
एजेंसी,नई दिल्लीSun, 21 Nov 2021 04:52 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) ने आठ महीने से अधिक समय तक अंतरिम आधार पर भूमिका निभाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस को रविवार को स्थायी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। एलार्डिस ने भारत के मनु साहनी की जगह ली, जिन्होंने जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में एलार्डिस ने कहा, 'आईसीसी के सीईओ के रूप में नियुक्त होना एक बड़े सौभाग्य की बात है और मैं खेल का नेतृत्व करने के अवसर के लिए ग्रेग (बार्कले) और आईसीसी बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि हम विकास के एक रोमांचक नये चरण में प्रवेश कर रहे हैं।'

PAK VS BAN: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने नाम किया टी-20 का ये रिकॉर्ड
    
उन्होंने आगे कहा, 'मेरा ध्यान सदस्यों के साथ मिलकर हमारे खेल के लिए हमेशा सही काम करने के साथ दीर्घकालिक सफलता और स्थिरता प्रदान करना है।' ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और प्रशासक एलार्डिस आठ साल तक आईसीसी के महाप्रबंधक (क्रिकेट) थे। उन्होंने इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में इसी तरह की भूमिका निभाई थी। आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा कि मुझे खुशी है कि ज्योफ स्थायी आधार पर आईसीसी मुख्य कार्यकारी अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए सहमत हुए हैं।

IND vs NZ 3rd T20: गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित को दी खास सलाह, प्लेइंग XI में इस खिलाड़ी को शामिल करने को कहा

उन्होंने कहा, ''ज्योफ को ग्लोबल क्रिकेट परिदृश्य और इसके हितधारकों के बारे में काफी ज्ञान है और उन्होंने लगातार प्रदर्शित किया है कि वह अगले दशक के लिए खेल को आकार देने के लिए सदस्यों के साथ साझेदारी में काम करने के लिए सही व्यक्ति हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें