फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटवनडे विश्व कप 2023 के लिए प्राइज मनी का हुआ ऐलान, टीमों पर होगी करोड़ों रुपये की बारिश

वनडे विश्व कप 2023 के लिए प्राइज मनी का हुआ ऐलान, टीमों पर होगी करोड़ों रुपये की बारिश

ICC ने आगामी ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की है। खिताब जीतने वाली टीम को 4 मिलियन डॉलर राशि मिलेगी। आईसीसी वनडे विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा।

वनडे विश्व कप 2023 के लिए प्राइज मनी का हुआ ऐलान, टीमों पर होगी करोड़ों रुपये की बारिश
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 22 Sep 2023 05:26 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शुक्रवार (22 सितंबर) को आगामी वनडे विश्व कप के पुरस्कार राशि की घोषणा कर दी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को कहा कि आगामी एकदिवसीय विश्व कप के विजेता को 40 लाख डॉलर (लगभग 33.17 करोड़ रुपये) का जबकि उपविजेता को 20 लाख डॉलर (लगभग 16.58 करोड़ रुपये) का पुरस्कार मिलेगा। आईसीसी ने अगले महीने से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में खेले जाने वाले सभी 48 मैच के लिए पुरस्कार राशि और प्रोत्साहन राशि की घोषणा की।
सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाली दोनों टीमों को एक समान आठ लाख डॉलर (लगभग 6.63 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

नॉकआउट चरण में पहुंचने में नाकाम रहने वाली टीमों एक लाख डॉलर (लगभग 82 लाख रुपये) मिलेंगे। ग्रुप चरण के मैचों के विजेता को 40,000 डॉलर (लगभग 33.17 लाख रुपये) का पुरस्कार मिलेगा। आईसीसी इस टूर्नामेंट के दौरान एक करोड़ डॉलर (लगभग 82.93 करोड़ रुपये) विजेता टीमों के पुरस्कार पर खर्च करेगा। क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने टूर्नामेंट को खिलाड़ियों और प्रशंसकों दोनों के लिए अधिक प्रतिस्पर्धी और मनोरंजक बनाने के लिए यह निर्णय लिया है।

सभी 10 टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट में एक बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। ग्रुप स्टेज में मैच जीतने पर भी पुरस्कार राशि दी जाती है, टीमों को हर जीत के लिए 40,000 अमेरिकी डॉलर मिलते हैं। ग्रुप स्टेज के अंत में, जो टीमें नॉकआउट में पहुंचने में विफल रहेंगी, उनमें से हर टीम को 100,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।

IND vs AUS : 6 साल बाद घर पर वनडे मैच खेलने उतरे आर अश्विन, 2017 के बाद सिर्फ तीसरे मैच में मिला खेलने

विश्व कप भारत में पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें 45 लीग मैच और तीन नॉकआउट मैच होंगे। यह पुरुष वनडे विश्व कप का 13वां चरण होगा और 10 टीमें (भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड) टूर्नामेंट में भाग लेंगी।वनडे विश्व कप का आयोजन इस बार भारत में हो रहा है। कुल 10 स्थानों पर 48 मैचों का आयोजन होगा। गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के साथ विश्व कप का आगाज होगा। विश्व कप से पहले, हर टीम टूर्नामेंट के लिए तैयार होने के लिए दो अभ्यास मैच खेलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें