फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटICC का ऐतिहासिक फैसला, टी20 विश्व कप के लिए सभी महिला मैच अधिकारियों के पैनल की घोषणा की

ICC का ऐतिहासिक फैसला, टी20 विश्व कप के लिए सभी महिला मैच अधिकारियों के पैनल की घोषणा की

पिछले साल महिला विश्व कप और टी20 विश्व कप 2020 में आठ महिला मैच अधिकारी शामिल थी। दक्षिण अफ्रीका में चल रहे आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में नौ महिला मैच अधिकारी शामिल है।

ICC का ऐतिहासिक फैसला, टी20 विश्व कप के लिए सभी महिला मैच अधिकारियों के पैनल की घोषणा की
Himanshu Singhएजेंसी,दुबईFri, 27 Jan 2023 09:02 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आगामी महिला टी20 विश्व कप के लिए सभी महिला मैच अधिकारियों के पैनल (समिति) की शुक्रवार को घोषणा की, जिसमें भारत की जीएस लक्ष्मी, वृंदा राठी और जननी नारायणन की तिकड़ी भी शामिल है। यह पहली बार है जब आईसीसी ने किसी विश्व कप के लिए सभी महिला मैच अधिकारियों के पैनल की घोषणा की। 

इस समिति में तीन मैच रेफरी और 10 अंपायर हैं। आईसीसी के लिए 13 महिलाओं के पैनल के नामों की घोषणा करना ऐतिहासिक क्षण है। यह क्रिकेट में महिलाओं की भागीदारी और दृश्यता को आगे बढ़ाने की आईसीसी की रणनीतिक महत्वाकांक्षा का हिस्सा है।
इस समिति में सात ऐसे नाम है जो पहली बार विश्व कप में मैच अधिकारी की भूमिका में होंगे। यह घोषणा वैश्विक टूर्नामेंटों से जुडने वाली महिला अधिकारियों की संख्या में लगातार वृद्धि के बाद आई है।

भारत की राठी और जननी इस महीने की शुरुआत में प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनी थीं। यह दोनों पहली बार किसी टी20 विश्व कप में अंपायरिंग करेंगी।

आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा, '' हाल के वर्षों में महिला क्रिकेट तेजी से बढ़ा है और इसके भागीदार के तौर पर हम यह सुनिश्चित करने के लिए रास्ते बना रहे हैं कि अधिक महिलाओं को उच्चतम स्तर पर काम करने का मौका मिले।''

उन्होंने कहा, '' यह घोषणा हमारे इरादे को दर्शाता है। यह हमारी नयी यात्रा की शुरुआत है जहां पुरुषों और महिलाओं को हमारे खेल में समान अवसर मिलेगा। हम अपनी महिला मैच अधिकारियों का समर्थन जारी रखने और वैश्विक मंच पर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''

IND vs NZ 1st T20I: वॉशिंगटन सुंदर ने हवा में उड़ते हुए पकड़ा बेहतरीन कैच, ये वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग

पिछले साल महिला विश्व कप और टी20 विश्व कप 2020 में आठ महिला मैच अधिकारी शामिल थी। दक्षिण अफ्रीका में चल रहे आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में नौ महिला मैच अधिकारी शामिल है।

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।