फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC ODI WC 2019: 46 दिन तक चलेगा क्रिकेट का यह महाकुंभ, खेले जाएंगे कुल 48 मैच, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

ICC ODI WC 2019: 46 दिन तक चलेगा क्रिकेट का यह महाकुंभ, खेले जाएंगे कुल 48 मैच, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

आईसीसी ने 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूरा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। गुरुवार को कोलाकाता में आईसीसी की हुई लगातार कई बैठकों के दौरान 2019 के कार्यक्रम की घोषणा की गई। 2019 में होने वाला विश्व कप...

ICC ODI WC 2019:  46 दिन तक चलेगा क्रिकेट का यह महाकुंभ, खेले जाएंगे कुल 48 मैच, यहां देखें पूरा कार्यक्रम
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 30 May 2019 10:57 AM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी ने 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूरा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। गुरुवार को कोलाकाता में आईसीसी की हुई लगातार कई बैठकों के दौरान 2019 के कार्यक्रम की घोषणा की गई। 2019 में होने वाला विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में होगा। ये 30 मई 2019 से लेकर 15 जुलाई 2019 तक चलेगा। इस बार का क्रिकेट विश्व कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें सभी 10 टीमों को एक दूसरे से भिड़ना होगा और शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

क्या है वर्ल्ड-कप का पूरा शेड्यूल 
आईसीसी ने औपचारिक रूप से वर्ल्ड का कार्यक्रम लॉन्च किया। इस वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम का एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच होगा। अंत में पॉइंट के अनुसार चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स ग्राउंड में खेला जाएगा। हालांकि वर्ल्ड कप फाइनल के लिए 15 जुलाई का रिजर्व्ड डे भी रखा गया है।

READ ALSO: ICC का फैसला:अब नहीं होगी चैंपियंस ट्रॉफी, बदले में खेला जाएगा विश्व टी-20

इंग्लैंड के 11 अलग-अलग शहरों में होंगे मैच
2019 वर्ल्ड कप के सारे मैच यूके के अलग-अलग शहरों में खेले जाने हैं। सभी मैच इंग्लैंड के 11 शहरों में होंगे, जिनमें शामिल हैं- लॉर्ड्स, ओवल, एजबेस्टन, ट्रेंट ब्रिज, टॉन्टन, हैडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफोर्ड, ब्रिस्टल, साउथैम्पटन, कार्डिफ और चेस्टर-ली-स्ट्रीट। विश्वकप का पहला मैच 30 मई को लंदन के द ओवल में मेजबान टीम इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

15 जून को होगा IND-PAK का महामुकाबला 
2019 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा। यह मैच साउथैम्टन में खेला जाएगा। वहीं भारतीय दर्शकों को जिस मैच का सबसे ज्यादा इंतेजार रहता है, यानि भारत-पाकिस्तान का मैच, 16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जाएगा।

Cricket World Cup 2019

आपको बता दें कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल मिलाकर 7 मैच 'Day-Night' होंगे, जिसका पहला मैच 2 जून को ब्रिस्टल में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। राउंड रोबिन स्टेज का अंत 6 जुलाई को होगा। उसके बाद 9 जुलाई से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

नीचे देखें ICC ODI WC 2019  का पूरा शेड्यूल

WC 2019 Full fixtures
 
WC 2019 Full fixtures
सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।  
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें