इब्राहिम जादरान ने उन अफगानी लोगों को डेडिकेट किया अपना POTM अवॉर्ड, जिन्हें पाकिस्तान ने अपने देश से निकाला है
अफगानिस्तान टीम के ओपनर इब्राहिम जादरान ने उन अफगानी लोगों को अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड डेडिकेट किया है, जिन्हें पाकिस्तान से निकाला गया है। उनके पास वैध दस्तावेज पाकिस्तान आने के नहीं थे।

पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मैच में अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान ने एक शानदार पारी खेली। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए जीत की नींव रखी, क्योंकि बतौर ओपनर उन्होंने रहमनुल्लाह गुरबाज के साथ 130 रनों की साझेदारी की और वे खुद 87 रन बनाकर आउट हुए। इसी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला, जिसे उन्होंने उन अफगानी लोगों को डेडिकेट कर दिया, जो पाकिस्तान से वापस अफगानिस्तान भेज दिए गए थे।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में इब्राहिम जादरान ने कहा, "मुझे अपने लिए और अपने देश के लिए बहुत खुशी महसूस हो रही है। मैं इस मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जिन्हें पाकिस्तान से अफगानिस्तान वापस भेजा गया है।" उन्होंने आगे रन चेज को लेकर कहा, "मैं सकारात्मक दिमाग और सकारात्मक इरादे के साथ मैदान पर जाना चाहता था और मैंने ऐसा ही किया। हमने (गुरबाज और उन्होंने) साथ में काफी क्रिकेट खेला है।"
खामा प्रेस की रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान के सरकारी रेडियो ने बताया है कि 21 अक्टूबर को एक ही दिन में 3,248 अफगान शरणार्थी पाकिस्तान से अफगानिस्तान लौट आए। पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों के निष्कासन की समय सीमा घोषित होने के बाद से 51,000 से अधिक अफगानों को निर्वासित किया गया है। बताया जा रहा है कि अब तक कुल 13 लाख अफगानिस्तान के लोगों को पाकिस्तान से निकाला जा चुका है।
ये भी पढ़ेंः अफगानिस्तान से हार पर पाकिस्तान की वीरेंद्र सहवाग ने की जमकर बेइज्जती, TWEET से मचा हंगामा
पाकिस्तान के एक दैनिक अखबार के अनुसार, केवल वैध पासपोर्ट और वीजा वाले लोगों के लिए सीमा पार करने को प्रतिबंधित करने का सरकार का निर्णय 1 नवंबर से लागू होगा और उसके बाद किसी को भी पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पाकिस्तानी पहचान पत्र या अफगान परमिट। पाकिस्तान में लगभग 1.73 मिलियन अफगानों के पास कानूनी दस्तावेजीकरण का अभाव है।





