फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटअफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर किया उलटफेर, पहला वनडे 6 विकेट से जीता; दो खिलाड़ी शतक से चूके

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर किया उलटफेर, पहला वनडे 6 विकेट से जीता; दो खिलाड़ी शतक से चूके

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने सीरीज 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर किया उलटफेर, पहला वनडे 6 विकेट से जीता; दो खिलाड़ी शतक से चूके
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 02 Jun 2023 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में 6 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने एक बार फिर श्रीलंका को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में हरा दिया है, इससे पहले पिछले साल भी अफगानिस्तान ने श्रीलंका को पहले मैच में शिकस्त दी थी। हालांकि श्रीलंका 1-1 से सीरीज बराबर करने में कामयाब हो गया था। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 268 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान के 98 रन और रहमत की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 46.5 ओवर में 4 विकेट पर 269 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। 

श्रीलंका द्वारा मिले 269 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को छठे ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में पहला झटका लगा। वह 23 गेंद में 14 रन ही बना सके। इसके बाद इब्राहिम जादरान और रहमत शाह के बीच दूसरे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी हुई। कसुन राजिथा ने इस साझेदारी को तोड़ा। इब्राहिम अपना शतक पूरा करने से सिर्फ दो रन से चूक गए। उन्होंने 98 गेंद में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 98 रन बनाए। इसके बाद रहमत शाह भी अर्धशतक बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 80 गेंद में 55 रन बनाए। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 47 गेंद में 38 रन की पारी खेली। मोहम्मद नबी (27) और नजीबुल्लाह जादरान (7) रन बनाकर नाबाद रहे। 

पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भारत को पुरानी गलती ना दोहराने की दी सलाह, ऑस्ट्रेलिया उठा सकती है फायदा

इससे पहले श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज करुणारत्ने का विकेट गंवाया, जो 4 रन ही बना सके। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस भी 11 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। मैथ्यूज ने 12 रन बनाए। ओपनर पथुम निसांका 38 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद असलंका और डिसिल्वा ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई। धनंजय डी सिल्वा 59 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान शनाका 16 गेंद में 17 रन ही बना सके। हेमंता ने 22 रन बनाए। असलंका 95 गेंद में 91 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी और फरीद ने 2-2 विकेट लिए। अज़मतुल्लाह, मुजीब, नूर अहमद और नबी ने 1-1 विकेट लिया। अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे रविवार (4 जून) को खेला जाएगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें