फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटइयान बिशन ने लिया शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी का नाम, जानिए क्यों

इयान बिशन ने लिया शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी का नाम, जानिए क्यों

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज शिवम मावी और राजस्थान के कमलेश नागरकोटी को भावी तेज गेंदबाज के रूप में चुना है। साथ ही उन्होंने साथ ही उत्तर प्रदेश के 21 साल...

इयान बिशन ने लिया शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी का नाम, जानिए क्यों
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 04 Dec 2019 04:37 PM
ऐप पर पढ़ें

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज शिवम मावी और राजस्थान के कमलेश नागरकोटी को भावी तेज गेंदबाज के रूप में चुना है। साथ ही उन्होंने साथ ही उत्तर प्रदेश के 21 साल के तेज गेंदबाज शिवम मावी और राजस्थान के 19 साल के कमलेश नागरकोटी को भारत के भविष्य के गेंदबाज बता या। उन्होंने कहा कि मैं यह देखने के लिए बेताब हूं कि शिवम और नागरकोटी जल्दी फिट हों और अपनी प्रगति जारी करें। उन्होंने खासतौर पर नागरकोटी का नाम लिया। 

कमलेश नागरकोटी अपनी चोटों से जूझ रहे हैं। जबकि मावी ने घरेल क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। 

विंडीज के पूर्व गेंदबाज ने की बुमराह-शमी की जमकर तारीफ, जानें क्या कुछ कहा

हालांकि, बिशप दुनिया भर के मौजूदा तेज गेंदबाजों में से सर्वश्रेष्ठ को चुनने में भी हिचक रहे थे। उन्होंने कहा, ''इतने सारे तेज गेंदबाज हैं- जोफ्रा आर्चर, नसीम शाह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी- मुझे शमी पसंद है। भारत का पूरा गेंदबाजी समूह, जहां मैं किसी को चुनकर यह नहीं कहना चाहता कि यह किसी दूसरे से बेहतर है।'' बिशप ने हालांकि कहा कि फिलहाल सर्वश्रेष्ठ तकनीक आर्चर की है। 

वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 6 दिसंबर से खेलनी है। इसके बाद तीन ही वनडे मैच खेले जाने हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज की संभावनाओं के बारे में कहा, ''टी20 में विश्व कप जीत लेने का अर्थ यह नहीं है कि वेस्टइंडीज मेजबान भारत को हरा देगा।''

ICC Test Ranking: मोहम्मद शमी ने टॉप-10 में बनाई जगह, बुमराह भारतीय गेंदबाजों में बेस्ट

उन्होंने कहा, ''लेकिन जीत की संभावना हमेशा रहती है। कितनी टीमें हैं जो भारत आकर भारत को हरा पाती हैं। मेरी उम्मीद और इच्छा है कि वेस्ट इंडीज जीते, लेकिन यदि वे ऐसा नहीं कर पाते तब भी मैं निराश नहीं होऊंगा।'' उन्होंने कहा, ''यही बात मैं कैरेबियन लोगों से कहना चाहता हूं कि वे इस बात को समझें। भारत इस समय खेलों की दुनिया में बादशाह है। वेस्ट इंडीज के लिए भारत को हराना आसान नहीं होगा।''

इयान बिशप ने कहा, ''फैन्स हमेशा जीत चाहते हैं। लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि भारत का यह दौरावेस्ट इंडीज के लिए एक ब्रिज बन सकता है। लेकिन यदि ऐसा नहीं होता तब भी हम सब कुछ नहीं खो देंगे। जीत अहम है, लेकिन भारत जैसी मजबूत टीम के विरुद्ध यह अंतिम लक्ष्य नहीं हो सकता। वेस्टइंडीज को अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर फोकस करना चाहिए।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें