फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटएशिया कप 2023 के लिए आर अश्विन ने बताया नया वेन्यू, पाकिस्तान के बाद दुबई को भी नकारा

एशिया कप 2023 के लिए आर अश्विन ने बताया नया वेन्यू, पाकिस्तान के बाद दुबई को भी नकारा

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने एशिया कप 2023 के लिए एक नया वेन्यू बताया है। एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, लेकिन भारतीय टीम ने वहां जाकर खेलने से मना कर दिया है।

एशिया कप 2023 के लिए आर अश्विन ने बताया नया वेन्यू, पाकिस्तान के बाद दुबई को भी नकारा
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 07 Feb 2023 12:03 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

एशिया कप 2023 का आयोजन कहां होगा, इस पर लगातार चर्चा जारी है। पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी मिली है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साफ कर दिया कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान में खेलने नहीं जाएगी। ऐसे में एशिया कप 2023 को दुबई शिफ्ट करने की बात हो रही है, लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन ने एक नया वेन्यू सुझाया है। अश्विन ने पाकिस्तान के बाद दुबई को नकारा और उसकी खास वजह भी बताई है।

शास्त्री की ऐसी पिच डिमांड सुनकर स्मिथ और वॉर्नर भी पकड़ लेंगे सिर

एशिया कप 2023 को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाने की बात कही, जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) धमकी दे रहा है कि अगर ऐसा होता है, तो पाकिस्तान की टीम 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं जाएगी। अश्विन ने इस पूरे मुद्दे पर बात करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'लेकिन, हम ऐसा होते हुए पहले भी कई बार देख चुके हैं, सही बात है ना? जब हम कहते हैं कि एशिया कप उनके यहां नहीं होगा, तो वह कहते हैं कि हम भी आपके यहां नहीं आएंगे।'

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की इस धमकी पर अश्विन ने कहा, 'लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ होगा। मुझे लगता है एशिया कप को लेकर आखिरी फैसला होगा कि इसे श्रीलंका शिफ्ट कर दिया जाए। 50 ओवर वर्ल्ड कप से पहले यह अहम टूर्नामेंट है। दुबई में कई टूर्नामेंट हो चुके हैं, मुझे अच्छा लगेगा अगर एशिया कप 2023 श्रीलंका शिफ्ट हो जाए।'

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।