फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपूर्व पाक क्रिकेटर जहीर अब्बास ने कहा, पाकिस्तान को भारत से सीखना चाहिए

पूर्व पाक क्रिकेटर जहीर अब्बास ने कहा, पाकिस्तान को भारत से सीखना चाहिए

दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेट जहीर अब्बास को क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों के लिए हाल ही में आईसीसी के 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम को भारत से बहुत कुछ सीखना...

पूर्व पाक क्रिकेटर जहीर अब्बास ने कहा, पाकिस्तान को भारत से सीखना चाहिए
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 09 Sep 2020 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेट जहीर अब्बास को क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों के लिए हाल ही में आईसीसी के 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम को भारत से बहुत कुछ सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि देखिए उनके बल्लेबाज किस तरह परफॉर्म करते हैं। जब भी टीम संकट में होती है कोई न कोई संकटमोचक सामने आ जाता है। पाकिस्तान को यही चीज सीखनी है। 

जहीर अब्बास को 'एशियन ब्रैडमैन' कहा जाता है। उन्होंने 108 फर्स्ट क्लास शतक लगाए। उन्होंने यूट्यूब चैनल 'क्रिकेटबाज' में कहा, ''भारत ने यह हमसे सीखा है, लेकिन अब समय है कि हम उनसे सीखें। सुनील गावस्कर हमेशा कहा करते थे कि आपको विपक्षी टीम से भी सीखना चाहिए।''

IPL 2020: बैटिंग ही नहीं, बॉलिंग में भी युवा खिलाड़ियों की मदद करते हैं रोहित शर्मा

अब्बास ने 78 टेस्ट मैचों में 44.79 की औसत से 5062 रन बनाए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा का उदाहरण देते हुए कहा, ''यदि आप कहते हैं कि रोहित अच्छा है तो आपको उनसे सीखना चाहिए। उन्हें देखो, देखो वह कैसे खेलते हैं, उनकी तकनीक को फॉलो करो। मैं खुद हनीफ मोहम्मद और रोहन कन्हाई से बहुत कुछ सीखा हूं।''

रोहित शर्मा ने जड़ा 95 मीटर लंबा छक्का, आबू धाबी में चलती बस की छत पर गिरी गेंद- VIDEO

उन्होंने आगे कहा, ''मैं उनके पास ट्रेनिंग लेने नहीं गया। मैंने उन्हें देखा और सीखा।'' अब्बास ने कहा, ''हमारे समय में कोई कोच नहीं होते थे, सिर्फ एक मैनेजर होता था, जो हमारे साथ सफर करता था। फिर भी हमने बहुत से रिकॉर्ड्स तोड़े हैं।''

लीजेंडरी पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान में खिलाड़ियों की एसोसिएशन बनाने पर बल देते हुए कहा, ''खिलाड़ियों की मजबूत एसोसिएशन हमेशा होनी चाहिए। लोग उसकी बात सुनते हैं। दूसरे देशों में ये है। बहुत सी चीजों में उनकी राय मानी जाती है। एसोसिएशन खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच पुल का काम करती है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें