फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटराशिद खान ने बताया, कुंबले और अफरीदी को करते हैं बॉलिंग में फॉलो

राशिद खान ने बताया, कुंबले और अफरीदी को करते हैं बॉलिंग में फॉलो

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने बहुत कम वक्त में  दुनिया भर की टी-20 फ्रेंचाइजीज को अपनी शानदार स्पिन से प्रभावित किया है। अफगानिस्तान का यह ऑल राउंडर इन लीग्स में अब एक अहम खिलाड़ी बन...

राशिद खान ने बताया, कुंबले और अफरीदी को करते हैं बॉलिंग में फॉलो
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 11 Jun 2020 09:06 AM
ऐप पर पढ़ें

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने बहुत कम वक्त में  दुनिया भर की टी-20 फ्रेंचाइजीज को अपनी शानदार स्पिन से प्रभावित किया है। अफगानिस्तान का यह ऑल राउंडर इन लीग्स में अब एक अहम खिलाड़ी बन चुका है। हर फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में रखना चाहती है। उनके पास विविधता है। वह शानदार स्पिन के दम पर बल्लेबाजों को कन्फ्यूज करते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह सबसे ट्रिकी बॉलर माने जाते हैं। राशिद खान अपनी इस सफलता पर कहते हैं कि वह दो खिलाड़ियों से प्रेरणा लेते हैं और उन्हें फॉलो करते हैं।

राशिद खान ने खुद को अफगानिस्तान के सबसे कीमती खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है। 2019 के विश्व कप के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम का कप्तान बना दिया गया। राशिद खान का टेस्ट में औसत 21, वनडे में 18 और टी-20 में 12 है। वह बल्लेबाज को अपनी गेंदों को बैकफुट पर खेलने के लिए मजबूर करते हैं, जिससे वह कन्फ्यूज हो जाता है। 

यूनिस खान ने मिसबाह पर लगाया आरोप, फिर बोले- मैं आगे बढ़ गया हूं

इस प्रमुख गेंदबाज ने हाल ही में कहा कि वह अनिल कुंबले और शाहिद अफरीदी का फॉलो करते हैं। यजुवेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन में इस लेग स्पिनर ने कहा, ''मैं कभी गेंद को ऊपर पिच नहीं करता। इन पर बल्लेबाज आसानी से चौका लग सकते हैं। मैं उन्हें बैक ऑफ लेंथ गेंदें फेंकता हूं। मैं कोशिश करता हूं कि बल्लेबाज बैक फुट पर खेले। ताकि कन्फ्यूज हो।''

उन्होंने कहा, ''मैं विविधता लाता हूं। कभी फुल बॉल नहीं फेंकता। आपको बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकनी होती है।'' राशिद ने कहा, ''मैं अनिल कुंबले और शाहिद अफरीदी को गेंदबाजी में फॉलो करता हूं। मेरा रन अप फास्ट है और फास्ट पेस पर ही गेंद डालता हूं।''

वेंकटेश प्रसाद ने बताया, सौरव और विराट की कप्तानी में क्या है फर्क

इस दौरान राशिद ने ऋषभ पंत को काफी मुश्किल बल्लेबाज कहा। राशिद ने चहल के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर ट्राई सीरीज के मैच को याद करते हुए कहा, ''ऋषभ पंत लगातार तीन छक्के लगाए और चौथी गेंद पर उनका कैच छूट गया। इसके बाद हमारे गेंदबाज असहाय दिखे।''

राशिद ने कहा, ''उनके पास हर तरह के शॉट खेलने का विकल्प है। वह ऐसा बल्लेबाज है, जिसे गेंदबाजी करना बहुत कठिन है। मुझे याद है कि अंडर -19 त्रिकोणीय सीरीज में कोलकाता के एक मैदान में मैंने उसके खिलाफ गेंदबाजी की है।'' 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें