IPL 2023 : रिटेन नहीं होने पर मनीष पांडे का छलका दर्द- फ्रेंचाइजी ने पैसों के लिए...मुझे एक बार भी बताया नहीं गया
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आगामी मिनी आईपीएल नीलामी से पहले मनीष पांडे को रिलीज कर दिया था। हालांकि मनीष पांडे को इसके बारे में रिटेंशन की सूची जारी होने के बाद पता चला।
इस खबर को सुनें
स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाली आईपीएल नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमों की नजर में होंगे। क्योंकि आईपीएल 2023 मिनी नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। मिनी नीलामी से पहले आईपीएल में खेलने वाले कई दिग्गज खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया, जिसमें कीरोन पोलार्ड, केन विलियमसन, ड्वेन ब्रावो जैसे विदेशी खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, जबकि भारतीय खिला़ड़ियों में मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे हैं।
घरेलू क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी मनीष पांडे को पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4.6 करोड़ रुपये में चुना। हालांकि वह केएल राहुल के नेतृत्व वाली टीम के लिए ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके।
मनीष उन सात खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया था। हालांकि मनीष पांडे को इसके बार में पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी। पांडे ने कहा कि उन्हें कभी फोन नहीं आया कि उन्हें फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किया जा रहा है और उन्हें इसके बारे में रिटेंशन के दिन पता चला। हालांकि उन्होंने इस बात पर कोई बवाल नहीं किया और मान लिया कि नीलामी को देखते हुए फ्रेंचाइजी के पर्स में कुछ और इजाफा हो जाएगा।
ICC T20I Ranking : सूर्यकुमार ने रैंकिंग में फिर किया कमाल, करियर के नए शिखर पर पहुंचे; पाक कप्तान बाबर
मनीष पांडे ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा, ''नहीं, मुझे कभी फोन नहीं आया। मुझे इसके बारे में रिटेंशन लिस्ट आने के बाद पता चला। वास्तव में कोई सूचना नहीं दी गई थी। लेकिन हां यह ठीक है। खिलाड़ी के रूप में आपको तैयार रहना होगा। क्योंकि यदि आप बहुत ज्यादा गेम नहीं खेल रहे हैं और अगर लखनऊ सुपर जायंट्स के नजरिए से देखे तो मैं समझ सकता हूं कि वे मुझे रिलीज करना चाहते थे और कुछ अन्य खिलाड़ियों के लिए पर्स में कुछ अतिरिक्त पैसा जमा करना चाहते थे या जो भी योजना हो।''
लखनऊ सुपर जायंट्स की मौजूदा टीम : केएल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टॉइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।
रिलीज किए गए खिलाड़ी : एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, दुशमंथा चमीरा, एविन लुईस, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, शाहबाज नदीम।
शेष पर्स : 23.35 करोड़ रुपये
विदेशी खिलाड़ियों के लिए शेष जगह : चार