फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटशिखर धवन बोले- मुझे कोरोना हो सकता है, पर जानता हूं कि इससे लड़ सकता हूं

शिखर धवन बोले- मुझे कोरोना हो सकता है, पर जानता हूं कि इससे लड़ सकता हूं

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि यदि मुझे कोविड-19 हो जाता है, तब भी मैं इस घातक वायरस से उबर आऊंगा। वह उस सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या उन्हें इस...

शिखर धवन बोले- मुझे कोरोना हो सकता है, पर जानता हूं कि इससे लड़ सकता हूं
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 07 Sep 2020 08:07 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि यदि मुझे कोविड-19 हो जाता है, तब भी मैं इस घातक वायरस से उबर आऊंगा। वह उस सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या उन्हें इस बीमारी से डर लगता है? इस पर धवन ने कहा, ''मुझे अपने शरीर पर पूरा भरोसा है। अगर यह बीमारी मुझे होती भी है तो मैं  इससे लड़ सकता हूं।'' हालांकि, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि सभी खिलाड़ी बीसीसीआई की गाइडलेंस का पालन कर रहे हैं। हम सबने कोविड 19 टेस्ट कराया है, लगभग 8-9 बार।

दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर ने कहा, ''बीसीसीआई इस कठिन समय में आईपीएल करा रहा है। हमें एक खास तरह का बैज लगाना होगा। हमारी गतिविधियां प्रतिबंधित होंगी। बीसीसीआई इन कठिन परिस्थितियों  में टूर्नामेंट करा रहा है, यह एक बड़ी बात है।'' आईपीएल के फायदे नुक्सान के बारे में धवन ने कहा, ''फायदा यह  है कि यहां हमें कम यात्रा करनी पड़ेगी, हम कम थकेंगे। लेकिन यहां हमें मानसिक रूप से मजबूत होना होगा।''

IPL 2020: नेट प्रैक्टिस में डेविड मिलर ने खेला ऐसा खतरनाक शॉट, बाल-बाल बचे अंकित राजपूत- VIDEO

दिल्ली कैपिटल्स की संभावनाओं के बारे में शिखर धवन ने कहा, ''जरूरी यह है कि हम सब एक साथ रहें और ऊर्जा का संचार करें। हमारी टीम बहुत संतुलित है और हम कप जीतने जा रहे हैं। श्रेयस अय्यर टीम को सही तरह से लीड कर रहे हैं।''

शिखर धवन ने यह भी कहा कि टीम में अनुभवी खिलाड़ियों अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन के आने से टीम मजबूत होगी। श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में पिछले साल टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इस साल टीम में अजिंक्य और अश्विन भी आ गए हैं, दोनों अनुभवी खिलाड़ी हैं। उसका भी टीम को लाभ मिलेगा। धवन ने कहा, ''यहां की पिचें स्पिनरों को लाभ पहुंचाएंगी। हमारे पास अश्विन, संदीप, अमित मिश्रा और अक्षर पटेल हैं। हमारी  बल्लेबाजी में गहराई है। पूरी टीम टूर्नामेंट जीतने के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगी''

बता दें कि इससे पहले शिखर धवन ने कहा था कि उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है और आगामी मौकों को भुनाकर वह टेस्ट टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। 34 साल के धवन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर 2018 में ओवल में खेला था। धवन ने एक टीवी चैनल से कहा, ''मैं टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हूं, इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने वापसी की उम्मीद छोड़ दी है।''

IPL 2020: संजय मांजरेकर ने की इस अफगान खिलाड़ी की पैरवी, बोले- रिप्लेसमेंट प्लेयर बन सकते हैं

उन्होंने कहा, ''जब भी मुझे मौका मिला तब मैंने उसे भुनाया। जैसे पिछले साल रणजी ट्रॉफी में मैंने शतक लगाया और वनडे टीम में वापसी की। अगर मुझे मौका मिलता है तो फिर निश्चित तौर मैं ऐसा कर सकता हूं।'' रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और पृथ्वी सॉव की मौजूदगी में टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज के लिये काफी प्रतिस्पर्धा है लेकिन बायें हाथ का यह बल्लेबाज फिर भी आशान्वित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें