फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटPSL टीम खरीदना चाहते हैं शोएब अख्तर, बोले- पाकिस्तान और सीमा पार भी मुझे लोग प्यार करते हैं

PSL टीम खरीदना चाहते हैं शोएब अख्तर, बोले- पाकिस्तान और सीमा पार भी मुझे लोग प्यार करते हैं

यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू करने के बाद से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से जाने जाने वाले अख्तर ने पूरी दुनिया के...

PSL टीम खरीदना चाहते हैं शोएब अख्तर, बोले- पाकिस्तान और सीमा पार भी मुझे लोग प्यार करते हैं
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 27 Mar 2020 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू करने के बाद से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से जाने जाने वाले अख्तर ने पूरी दुनिया के क्रिकेटरों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। शोएब अख्तर ने अब पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी टीम होने की इच्छा भी प्रकट की है। उन्होंने कहा कि उनमें पीएसएल का ग्लोबल पहचान दिलाने का माद्दा है। शोएब अख्तर का कहना है कि शायद में पाकिस्तान का सबसे प्यार किया जाने वाला शख्स हूं, यहां तक की सीमा के पार भी।

शोएब  अख्तर ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, पीसीबी को अब पाकिस्तान सुपर लीग में दो और टीमों को लॉन्च करना चाहिए। यदि वे देखेंगे कि शोएब अख्तर बिडिंग के लिए बैठे हैं तो वे निश्चित रूप से चाहेंगे कि एक टीम मेरे हिस्से आए। 

सचिन-गांगुली नहीं, वीरेंद्र सहवाग ने इन दो खिलाड़ियों को चुना अपना क्वारन्टाइन पार्टनर

उन्होंने कहा, ''लोग मुझे अच्छी तरह जानते हैं और प्यार करते हैं। शायद में पाकिस्तान और सीमा पार सबसे ज्यादा प्यार किए जाने वाला शख्स हूं। यदि मेरे पास पीएसएल की टीम होगी तो मैं इस टूर्नामेंट की ब्रांड वैल्यू बढ़ा सकता हूं। इससे हर ओर से निवेश आएगा।''

इंडियन प्रीमियर लीग का उदाहरण देते हुए अख्तर ने कहा, ''बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने टीम खरीदकर टूर्नामेंट की वैल्यू बढ़ाई है।'' अख्तर ने यह विश्वास भी जताया कि पीएसएल में आईपीएल जितनी लोकप्रियता हासिल करने की क्षमता है। जहां तक भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीति तनावों की बात है तो अब वह भारत में टीवी डिबेट्स में हिस्सा नहीं लेते, लेकिन वह उन कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटरों में से हैं, जिनकी लोकप्रियता भारत में खूब है। 

पूर्व पाक स्पिनर बोले- इस टीम को घोषित किया जाना चाहिए PSL विजेता

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह भारत को मिस करते हैं तो इस पेसर ने कहा, ''वह एक शानदार देश है, जब भी मैं अपने फैन्स के बीच वहां रहा तो कभी नहीं लगा कि वे पाकिस्तान से लड़ना चाहते हैं। लेकिन जब भी मैं किसी टीवी शो में गया तो मुझे लगा अगले ही दिन युद्ध शुरू हो जाएगा। भारत 130 करोड़ का देश है। मैं भारत में जगह जगह घूमा हूं। मैंने उस देश को बड़े करीब से देखा है। मुझे नहीं लगता कि इमरान खान या वसीम अकरम भी मेरे जितना भारत घूमे होंगे।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें