इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज से पहले कैसी है वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल की तैयारी
लंबे समय से चोटिल चल रहे वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल का कहना है कि वह अपनी फिटनस और वजन को संतुलित रखने की कोशिश कर रहे हैं। गेब्रियल पिछले साल सितंबर में भारत के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट...

लंबे समय से चोटिल चल रहे वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल का कहना है कि वह अपनी फिटनस और वजन को संतुलित रखने की कोशिश कर रहे हैं। गेब्रियल पिछले साल सितंबर में भारत के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और इसके कुछ समय बाद उनके दाहिने टखने में चोट लग गई थी जिसके बाद वह छह महीने तक रिहेब में रहे थे। गेब्रियल हालांकि अब फिट हैं और मैदान पर वापसी के लिए उत्सुक हैं।
ईद के मौके पर माेहम्मद शमी ने कोच रवि शास्त्री को भेजी मटन बिरयानी और खीर, देखें-Pic
गेब्रियल ने कहा कि मैं फिट रहने का हर संभव प्रयास कर रहा हूं और इस कारण मैं अपनी फिटनेस को दुरुस्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं तथा अपने वजन को कम करने पर ध्यान दे रहा हूं। मैं अपने टखने पर बहुत अधिक दबाव डालने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। मुझे पता है कि एक बार मैंने कड़ी मेहनत की तो अंत में सब ठीक हो जाएगा। मैं सिर्फ सकारात्मक बना रहना चाहता हूं। गेब्रियल ने कहा कि हमारी योजना इंग्लैंड दौरा करने की है। मैं केवल सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि सब अच्छा होगा। मुझे वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना हमेशा अच्छा लगता है। मैदान पर वापसी करना सुखद है।
ICC के दिशा-निर्देशों पर कई क्रिकेटरों ने उठाए सवाल, बताया अव्यवहारिक
उन्होंने कहा कि नवंबर महीने के बाद से यह एक लंबी यात्रा रही है जब मैंने अपने टखने की सर्जरी कराई थी। सब सही चल रहा है। चोट के बाद वापसी करना और उम्मीद के अनुरूप गेंदबाजी करने में समय लगता है। उन्होंने कहा कि मैं कोई भारी-भरकम कार्य नहीं कर रहा हूं। मैं अपने शरीर पर ज्यादा जोर भी नहीं दे रहा हूं। इंग्लैंड में होने वाले संभावित पहले टेस्ट मैच से पहले अभी काफी वक्त बचा है और मुझे यकीन है कि मैं तब तक फिट और तैयार हो जाऊंगा। उल्लेखनीय है कि क्रिकेट वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इस साल जुलाई में टेस्ट सीरीज कराने पर विचार कर रहे हैं।
