WTC फाइनल में खेली 89 रनों पारी का अजिंक्य रहाणे ने धोनी की CSK को कैसे दिया क्रेडिट?
हरभजन सिंह ने जब रहाणे से पूछा क्या आपकी इस पारी में सीएसके का प्रभाव था तो पूर्व उप कप्तान ने कहा 'बेशक। मैंने सीएसके में बिताए समय का वास्तव में आनंद लिया।'

भारतीय टेस्ट टीम में लगभग डेढ साल बाद वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में संकट मोचक बने। जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के सामने 71 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे, तब रहाणे ने 89 रनों की पारी खेल भारत को ना सिर्फ मुश्किल से निकाला बल्कि फॉलोऑन को भी टाला। इस दौरान उन्होने रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर के साथ शानदार साझेदारियां भी की। पूर्व उप-कप्तान की इस पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है, वहीं कई क्रिकेट पंडित इसके पीछे धोनी को भी वजह बता रहे हैं।
...अब 121 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर ही भारत जीत पाएगा WTC का खिताब
दरअसल, आईपीएल 2023 में अजिंक्य रहाणे माही की सीएसके का हिस्सा थे। उन्होंने इस बार 172.49 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक के साथ 14 मैचों में 326 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। सीएसके के 5वां खिताब जीतने के साथ रहाणे ने पहली बार ट्रॉफी भी उठाई।
वहीं डब्ल्यूटीसी से पहले एक खबर यह भी सामने आई थी कि बीसीसीआई ने रहाणे को इस खिताबी मुकाबले के लिए चुनने से पहले धोनी की राय ली थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 89 रनों की पारी के बाद हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर उनसे पूछा, 'क्या इस पारी में में चेन्नई सुपर किंग्स का असर था?' रहाणे ने जवाब दिया 'बेशक। मैंने सीएसके में बिताए समय का वास्तव में आनंद लिया।'
'राहुल द्रविड़ कोचिंग में बिल्कुल जीरो, जब ऊपर वाला अकल बांट रहा था...'- पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी
ऐसा नहीं है कि रहाणे को सिर्फ आईपीएल परफॉर्मेंस के दम पर ही टेस्ट टीम में जगह मिली हो। उन्होंने घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी खूब रन बनाए थे। उन्होंने इस सीजन रणजी ट्रॉफी में खेली 11 पारियों में 57 से अधिक की औसत के साथ 634 रन बनाए थे।
इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी रहाणे की वापसी का श्रेय सीएसके को दिया।
VIDEO: रविंद्र जडेजा का रिवेंज गेम! ट्रैविस हेड ने पहले मारा सिक्स उसके बाद...
उन्होंने कहा 'उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेला, हार नहीं मानी। अपने मौके का इंतजार किया और मुझे लगता है, कई मायनों में इस आईपीएल से उन्हें खुलकर खेलने की आजादी मिली। इसने उन्हें अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आने और तरीके से खेलने की अनुमति दी है। वह अब खुले तौर पर खेल रहा है। दिमाग में कोई मकड़ी का जाला नहीं है, उन सभी को साफ कर दिया गया है। वह बाहर आता है और अपना स्वाभाविक खेल खेलता है।'