क्या IPL 2023 में रोहित शर्मा को दिया जाएगा आराम, कोच मार्क बाउचर से जानिए क्या है प्लान?
क्या IPL 2023 में रोहित शर्मा को एक या दो मैचों में आराम दिया जाएगा? इस पर हेड कोच ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर वह कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आराम दिया जाएगा।
मुंबई इंडियंस टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने बुधवार को कहा कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लीग चरण के दौरान रोहित शर्मा को आराम देने में कोई समस्या नहीं होगी, बशर्ते कप्तान बल्ले से फॉर्म हासिल करने में सफल रहें। मुंबई इंडियंस पिछले साल खराब प्रदर्शन के बाद वापसी के लिए बेताब होगी। टीम पिछले सत्र में 10 टीमों के आईपीएल में आखिरी स्थान पर रही थी।
मुंबई इंडियंस इस सत्र का आगाज दो अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ करेगी। रोहित इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप के दौरान भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे और ऐसे में खिलाड़ियों और विशेष रूप से रोहित के कार्यभार प्रबंधन पर भी ध्यान दिया जाएगा। रोहित से यहां संवाददाता सम्मेलन में जब कुछ मैचों में विश्राम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल को बाउचर की ओर मोड़ दिया।
बाउचर ने कहा, ''रोहित को आराम देने की बात करें तो वह कप्तान हैं। उम्मीद है कि वह इस दौरान शानदार लय में होंगे। उम्मीद है कि आराम नहीं करना चाहते हैं, लेकिन जो भी स्थिति होगी हम उसके अनुकूल काम करेंगे।'' रोहित ने पिछले सत्र में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया था। वह इस दौरान 19.14 की औसत से 268 रन ही बना सके। यही कारण है कि खुद रोहित शर्मा की फॉर्म भी मुंबई के लिए परेशानी का कारण है।
ये भी पढ़ेंः ICC T20I Rankings में नंबर वन गेंदबाज बने राशिद खान, विराट कोहली वनडे रैंकिंग में फायदा
बाउचर ने आगे कहा, ''अगर मैं एक कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवा सकता हूं तो यह बहुत अच्छा होगा और इसका मतलब है कि अगर वह एक या दो मैचों के लिए आराम करना चाहते हैं तो मैं ऐसा होने दूंगा। इसमें कोई समस्या नहीं होगी।" अगर रोहित शर्मा आराम करते हैं कि मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।