फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvSA: विराट ने कहा- '30 साल का हो जाऊंगा और 34-35 की उम्र तक मैं...'

INDvSA: विराट ने कहा- '30 साल का हो जाऊंगा और 34-35 की उम्र तक मैं...'

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आक्रामक बल्लेबाजी को अपनी पहचान बताया है। विराट ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नॉटआउट 160 रनों की पारी खेली...

Namitaलाइव हिन्दुस्तान टीम,केपटाउनThu, 08 Feb 2018 02:25 PM

'आक्रमकता चली गई तो...'

'आक्रमकता चली गई तो...'1 / 3

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आक्रामक बल्लेबाजी को अपनी पहचान बताया है। विराट ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नॉटआउट 160 रनों की पारी खेली थी। विराट ने 159 गेंदों पर ये रन बनाए और भारत को 300 रनों के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। विराट को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच के बाद विराट ने कहा कि आक्रामकता उनकी बल्लेबाजी की पहचान है।

विराट ने मैच के बाद कहा, 'अगर आक्रमकता चली गई तो पता नहीं मैं क्या करूंगा।' वनडे करियर की 34वीं सेंचुरी जड़ने के बाद विराट ने कहा, 'मैं इस साल 30 साल का हो जाऊंगा और 34-35 की उम्र में भी इसी तरह खेलना चाहूंगा। यही वजह है कि मैं इतनी मेहनत करता हूं क्योंकि मुझे आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद है। अगर यही नहीं रहा तो पता नहीं मैं मैदान पर क्या करूंगा।'

उन्होंने कहा, 'मैं इसे बचाकर रखना चाहता हूं। मैं कसरत करता हूं और अपनी खुराक पर कंट्रोल रखता हूं। टीम को जब जरूरत होती है, अपना योगदान देता हूं। एक खिलाड़ी को इस तरह के दिन का इंतजार होता है।' कोहली ने कहा कि उनकी ये सेंचुरी खास है क्योंकि पूरी पारी में उन्होंने अपने खेल में बदलाव किया।

TWITTER WAR: मैच के बाद धौनी-कोहली को लेकर भिड़े फैन्स, तोड़ दी सारी हदें

INDvSA: भारत के लिए जहर उगलने वाले मियांदाद ने विराट को बताया 'जीनियस'

आगे की स्लाइड में जानें कि विराट ने किस तरह के बदलाव की बात की...
 

'इंटरनेशनल रन आसान नहीं'

'इंटरनेशनल रन आसान नहीं'2 / 3

उन्होंने कहा, 'इंटरनेशनल रन आसान नहीं होते। वे बड़ी मुश्किल से मिलते हैं। आपको उनकी रफ्तार और उछाल के मुताबिक खेल में बदलाव करना होता है।' उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि मैं आखिर तक बल्लेबाजी कर सका क्योंकि 90 रन के आसपास थकान होने लगी थी। आप अपने शरीर को क्षमता से अधिक खींच सकते हैं जो आप आम तौर पर नहीं करते। मैंने वो महसूस किया। यह अद्भुत था।'

आगे की स्लाइड में जानें विराट ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी को लेकर क्या कुछ कहा, साथ ही देखें वीडियो भी...
 

2019 वर्ल्ड कप के लिए बड़ा एक्स फैक्टर हैं कुलदीप और चहल

2019 वर्ल्ड कप के लिए बड़ा एक्स फैक्टर हैं कुलदीप और चहल3 / 3

फिटनेस समस्याओं से जूझ रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6-0 से जीत भी संभव है लेकिन विराट ने अभी इस बारे में कयास लगाने से इनकार किया। उन्होंने कहा, 'हम आत्ममुग्धता का शिकार होने से बचना चाहेंगे। आखिरी टेस्ट समेत हमने लगातार चार मैच जीते हैं और मुझे टीम पर गर्व है लेकिन काम अभी पूरा नहीं हुआ है।'

वहीं विराट ने कुलदीप और चहल की जमकर तारीफ की। विराट ने इन दोनों को 2019 वर्ल्ड कप के लिए बड़ा एक्स फैक्टर बताया है। आप भी सुनिए विराट ने इन दोनों को लेकर क्या कुछ कहा...